क्या कन्नौज में साइबर ठगों का भंडाफोड़ हुआ? 10 आरोपी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में नकदी और सामान बरामद

सारांश
Key Takeaways
- साइबर ठगी
- गिरफ्तार आरोपियों
- ऑनलाइन गेमिंग
- पुलिस की कार्रवाई
- गहन जांच
कन्नौज, 23 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले की पुलिस ने एक बड़े साइबर अपराध रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 10 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इन ठगों के पास से बड़ी मात्रा में मोबाइल सिम, नकदी, क्रेडिट-डेबिट कार्ड, लैपटॉप और दो कारें बरामद की गई हैं।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने जानकारी दी कि यह गिरोह ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से लोगों को ठगने का कार्य करता था, जिसमें जीत की कोई संभावना नहीं होती थी। गिरफ्तार आरोपियों में आजमगढ़, दिल्ली, लखनऊ, अमेठी, प्रतापगढ़ और संतकबीरनगर के निवासी शामिल हैं। इस रैकेट का संचालन फिलीपींस से किया जा रहा था।
सदर कोतवाली पुलिस ने तिख्वा कट के पास घेराबंदी कर इन ठगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान दिल्ली के विकासपुरी का मोहित चोपड़ा इस गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। पुलिस ने इनके पास से 13 मोबाइल फोन, 18 क्रेडिट और डेबिट कार्ड, 1 लाख 76 हजार रुपए नकद, दो कारें और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि यह गिरोह बड़े पैमाने पर संचालित हो रहा था। पहले यह कॉर्पोरेट खाताधारकों को 20-25 फीसदी मुनाफे का लालच देकर अपने जाल में फंसाता था। इसके बाद एक विशेष एपीके फाइल डाउनलोड करवाकर पीड़ितों के मोबाइल और बैंक खातों पर नियंत्रण हासिल कर लेता था। इस प्रकार, यह गिरोह लोगों के खातों का दुरुपयोग कर ठगी को अंजाम देता था।
पुलिस ने बताया कि यह गिरोह ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर लोगों को आकर्षित कर उनके खातों का संचालन अपने हाथ में ले लेता था। गिरफ्तार आरोपियों में दिल्ली के दो, लखनऊ के चार और आजमगढ़, प्रतापगढ़, अमेठी व संतकबीरनगर के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में गहन जांच शुरू कर दी है और फिलीपींस से संचालित इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।