क्या बिहार चुनाव में एनडीए की जीत पक्की है? 243 सीटों के लिए काउंटिंग शुरू
सारांश
Key Takeaways
- बिहार चुनाव की गिनती शुरू हो चुकी है।
- एनडीए प्रारंभिक रुझानों में बढ़त बनाए हुए है।
- राजद दूसरे स्थान पर है।
- एनडीए के नेताओं में आत्मविश्वास बढ़ रहा है।
पटना, 14 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार में वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से प्रारंभ होने के साथ ही राजनीतिक गर्मा-गर्मी तेज हो गई है। प्रारंभिक रुझानों में एनडीए ने बढ़त बना रखी है, जबकि राजद दूसरे स्थान पर नजर आ रहा है। इस स्थिति में एनडीए के नेताओं में उत्साह और आत्मविश्वास लगातार बढ़ रहा है।
पटना से जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने राष्ट्र प्रेस को बताया, "गिनती के पहले राउंड से ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि एनडीए एक बड़ी जीत की ओर अग्रसर है। बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी, नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे और विपक्ष को पूरी तरह पराजित किया जाएगा।"
इस बीच भाजपा प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने भी जीत का दावा किया। उन्होंने कहा, "गृह मंत्री अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि एनडीए 160 से अधिक सीटें लाएगी। हमें पूरा भरोसा है कि इस बार एनडीए के पक्ष में जबरदस्त मतदान हुआ है। महिलाओं और युवाओं ने बड़ी संख्या में वोट डालकर हमारी जीत को और सशक्त किया है।"
उन्होंने आगे कहा, "विकसित भारत के संकल्प की नींव विकसित बिहार ही रखेगा।"
इसी क्रम में कटोरिया विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार पुरन लाल टुडू ने कार्यकर्ताओं के योगदान को सराहा और कहा, "हमारे समर्थकों ने पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ काम किया है। मुझे विश्वास है कि यह योगदान पूरी तरह से ईमानदार और सार्थक साबित होगा।"
पटना से भाजपा नेता संजीव चौरसिया ने भी सकारात्मक परिणामों की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा, "हर तरह का नतीजा सकारात्मक, रचनात्मक और प्रेम से भरा होगा।"
शुरुआती रुझान एनडीए को बढ़त देते दिख रहे हैं और एनडीए नेताओं के चेहरों पर आत्मविश्वास स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है। अब सभी की नजरें अंतिम परिणामों पर टिकी हुई हैं, जो यह तय करेंगे कि बिहार की सत्ता की बागडोर एक बार फिर किसके हाथों में जाएगी।