क्या ईवीएम का गलत इस्तेमाल लोकतंत्र के लिए खतरा बन सकता है? : हरीश रावत
सारांश
Key Takeaways
- ईवीएम का सही इस्तेमाल आवश्यक है।
- गलत इस्तेमाल से लोकतंत्र को खतरा हो सकता है।
- हर भारतीय को बांग्लादेश की स्थिति पर चिंता है।
नई दिल्ली, 2 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने ईवीएम के संदर्भ में कहा कि हम और हमारी पार्टी तकनीक के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन, यदि इसका गलत इस्तेमाल किया जाए, तो ईवीएम लोकतंत्र के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
हरीश रावत का यह बयान उस समय आया है जब कर्नाटक के एक सर्वे में ईवीएम पर 83 प्रतिशत से अधिक लोगों ने भरोसा जताया है।
नई दिल्ली में राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि ईवीएम का आविष्कार हमने किया था, लेकिन यदि सत्ताधारी पार्टी इसका दुरुपयोग करना चाहती है और चुनाव आयोग सरकार के साथ मिलकर कार्य करता है, तो ईवीएम लोकतंत्र के लिए खतरनाक हो सकती है। हमें ईवीएम चलाने वालों और उनके द्वारा देखरेख की जाने वाली मंशा पर संदेह है। मुद्दा ईवीएम नहीं है, बल्कि इसे चलाने वालों की नीयत है। हम तकनीक के खिलाफ नहीं हैं।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा अगस्त 2027 तक भारत की पहली बुलेट ट्रेन शुरू करने की घोषणा पर हरीश रावत ने कहा कि यह अच्छी बात है, लेकिन यह बहुत देर से हो रही है। जब बुलेट ट्रेन आएगी, तब उस पर प्रतिक्रिया देंगे, लेकिन यह सुनिश्चित होना चाहिए कि यह केवल 1 या 2 स्थानों तक सीमित न हो, बल्कि दिल्ली जैसे सभी कॉमर्शियल इलाकों से जुड़ना चाहिए।
बांग्लादेशी क्रिकेटर को केकेआर की टीम में शामिल किए जाने पर चल रहे विवाद पर हरीश रावत ने कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है, जिस प्रकार से हिंदुओं का संहार हो रहा है, इससे हर भारतीय दुखी और गुस्से में है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान या बांग्लादेश से कैसे निपटना है, यह केंद्र सरकार को तय करना चाहिए। हाथ मिलाने को लेकर एक बात कही गई, अब मीडिया में ऐसी तस्वीरें आ रही हैं जिनमें जयशंकर पाकिस्तान की संसद के स्पीकर से हाथ मिलाते दिख रहे हैं। यदि खिलाड़ियों के लिए पाबंदियां हैं, तो राजनीतिक नेताओं के लिए भी स्पष्ट दिशा-निर्देश होने चाहिए।
उन्होंने कहा कि इसके लिए एसओपी भी होना चाहिए। क्या करना है और क्या नहीं करना है।
उन्होंने राज्य सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार भारत सरकार की अनुमति से प्रदेश के विकास कार्यों के लिए कर्ज ले सकती है।
पार्टी संगठन के संदर्भ में हरीश रावत ने कहा कि बदलाव होते रहते हैं। तारिक अनवर हमारे वरिष्ठ सांसद हैं, उन्होंने जो कहा है कि कांग्रेस भी वहीं करती है, पार्टी संगठन को मजबूती देने के लिए निरंतर कार्य किया जाता है।