क्या हमें पाकिस्तान से खतरा है, तो क्या चीन राक्षस है? : अखिलेश यादव

सारांश
Key Takeaways
- चीन और पाकिस्तान के खतरे पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
- सरकार को डिफेंस बजट बढ़ाना चाहिए।
- आत्मनिर्भर भारत के लिए चीन के साथ व्यापार कम करना जरूरी है।
नई दिल्ली, 29 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने चीन के बारे में सरकार को चेतावनी दी है। लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमें चीन से उतना ही खतरा है जितना कि हमारे देश को आतंकवाद से है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आतंकवाद आ रहा है, लेकिन इस देश के पीछे चीन का हाथ है, जिससे हमें सतर्क रहना चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा सरकारों को चेतावनी दी है कि असली खतरा पाकिस्तान नहीं, बल्कि चीन है। वह न केवल हमारी जमीन छीन रहा है, बल्कि हमारे बाजार पर भी कब्जा कर रहा है।
उन्होंने सरकार से मांग की कि चीन और पाकिस्तान पर नियंत्रण के लिए 10 या 15 वर्षों के लिए योजना बनानी चाहिए, जिससे वहां से हमारा कारोबार कम होता जाए। अखिलेश यादव ने कहा कि यदि चीन से हमारा कारोबार कम नहीं होता है, तो हम भारत को आत्मनिर्भर नहीं बना पाएंगे।
उन्होंने सदन में दोबारा दोहराया कि यदि हमें पाकिस्तान से खतरा है, तो चीन एक राक्षस है। वह हमारी जमीन और बाजार दोनों पर कब्जा करेगा। उन्होंने सरकार से पूछा, "क्या भारत सीमा पर चीन से बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर बना रहा है?" इसका जवाब सरकार को देना चाहिए।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने यह भी कहा कि डिफेंस बजट को बढ़ाकर इसे जीडीपी का कम से कम 3 प्रतिशत होना चाहिए।
उन्होंने 'ऑपरेशन महादेव' की टाइमलाइन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि "पहलगाम में आतंकवादियों का एनकाउंटर कल (28 जुलाई) ही क्यों हुआ?"
अखिलेश यादव ने 'अग्निवीर' योजना पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि जब इतनी महत्वपूर्ण बहस हो रही है, तो सरकार अपनी अग्निवीर योजना को वापस लेने का काम करेगी।"