क्या विक्टिम कार्ड खेलकर बच पाएंगी ममता बनर्जी? रोहन गुप्ता का बयान
सारांश
Key Takeaways
- ममता बनर्जी का विक्टिम कार्ड अब काम नहीं करेगा।
- बंगाल की जनता सबकुछ जानती है।
- भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी सरकार की कार्रवाई जारी है।
- बीएमसी चुनाव में विकास पर जोर है।
- भारतीय सेना की भूमिका पर पीएम मोदी का धन्यवाद।
अहमदाबाद, १५ जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। भाजपा के नेता रोहन गुप्ता ने पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले ईडी बनाम ममता बनर्जी के मुद्दे पर कहा कि सीएम चाहे कितनी भी बार विक्टिम कार्ड का सहारा लें, लेकिन अब इसका कोई असर नहीं होने वाला है। बंगाल की जनता सबकुछ जानती है और इस बार सीएम ममता बनर्जी की विदाई तय है।
अहमदाबाद में भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत के दौरान कहा कि यह सुशासन बनाम ममता बनर्जी का मामला है। जब मोदी सरकार के तहत भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई तेज हो रही है, तो ममता बनर्जी को आपत्ति क्यों है? ईडी ने सही तरीके से तलाशी ली है। वे कोयला घोटाले और माइनिंग से जुड़े मामलों में पैसे के लेनदेन की जांच कर रहे थे, तो फिर आपत्तियां क्यों? हर चीज को राजनीतिक रंग क्यों दिया जा रहा है? हमें पता है कि टीएमसी सरकार के हाथ भ्रष्टाचार से रंगे हुए हैं। इनके कई नेताओं को जेल जाना पड़ा। जब भ्रष्टाचार की कहानी सामने आती है, तो ममता बनर्जी विक्टिम कार्ड खेलती हैं। अगर उनका दामन साफ है, तो ईडी की कार्रवाई में सहयोग देना चाहिए। इस बार उनका विक्टिम कार्ड भी उन्हें नहीं बचा पाएगा। बंगाल से उनकी विदाई निश्चित है।
बीएमसी चुनाव को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि रुझान स्पष्ट है कि जनता बीएमसी में किसे लाना चाहती है। डबल इंजन की सरकार में महाराष्ट्र नंबर-१ बन रहा है, लेकिन उन राज्यों में विकास दूर है जहां विपक्षी दलों की सरकार है। वहां पर केंद्र सरकार की योजनाओं को आगे नहीं बढ़ाया जाता है। बीएमसी में जनता चाहती है कि विकास करने वाली पार्टी को मौका दिया जाए। महाराष्ट्र में विकास कौन कर सकता है, यह किसी से छिपा नहीं है। जनता अपने मत से महाराष्ट्र को नंबर-१ बनाने में योगदान देगी।
रोहन गुप्ता ने सेना को लेकर पीएम मोदी के एक्स पोस्ट पर कहा कि पीएम मोदी की सेना के प्रति कृतज्ञता है, सरहद पर हमारे जवान त्योहार के समय अपने परिवार से दूर देश की सुरक्षा में लगे हैं। पीएम मोदी हमेशा सेना के पराक्रम को सलाम करते हैं। मुझे लगता है कि सेना बलों को धन्यवाद देना चाहिए। सेना है तो हम हैं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा में निरंतर तत्पर भारतीय सेना के वीर सैनिकों को सेना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। अदम्य साहस, कठोर अनुशासन और सर्वोच्च कर्तव्यभाव के साथ भारतीय सेना हमारी सीमाओं की सुरक्षा करती है और हर भारतीय के लिए विश्वास, सुरक्षा व सम्मान का मजबूत आधार है। वीरता को नमन, सेवा को सलाम।