क्या 'मंकी इन ए केज' फिल्म को नजरअंदाज करना संभव है? : सबा आजाद

सारांश
Key Takeaways
- फिल्म 'मंकी इन ए केज' एक संवेदनशील मुद्दे पर आधारित है।
- सबा आजाद ने अपने किरदार में गहरी सहानुभूति रखने की कोशिश की।
- अनुराग कश्यप की फिल्में दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ती हैं।
- फिल्म में बॉबी देओल और अन्य कलाकारों की महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं।
- यह फिल्म दर्शकों में विरोधाभासी भावनाएं उत्पन्न कर सकती है।
नई दिल्ली, 13 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) के विशेष प्रस्तुतियों खंड में फिल्म 'मंकी इन ए केज' का प्रदर्शन किया गया। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है और इसमें सबा आजाद ने मुख्य भूमिका निभाई है। अपने किरदार को लेकर सबा ने राष्ट्र प्रेस से खुलकर चर्चा की।
सबा आजाद ने बताया कि उनके किरदार खुशी को निभाने के लिए उन्हें एक जटिल और नैतिक रूप से पेचीदा दुनिया में कदम रखना पड़ा।
उन्होंने कहा, "अभिनय का मतलब यह नहीं है कि हमें उन सभी अनुभवों से गुजरना पड़े जो हमारे किरदारों ने किए हैं, बल्कि यह है कि हम उन पात्रों के साथ सहानुभूति कर सकें, चाहे वे कितने भी नैतिक रूप से उलझे हुए हों। मैंने खुशी के किरदार के साथ-साथ सहानुभूति रखने की पूरी कोशिश की।"
सबा ने आगे कहा कि अनुराग कश्यप की फिल्में दर्शकों के मन में लंबे समय तक रहती हैं।
उन्होंने बताया, "अनुराग कश्यप की फिल्में दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ती हैं। जब दर्शक थिएटर से बाहर निकलते हैं तो उनके दिमाग में फिल्म की कहानी का असर होता है। यह भी ऐसी ही फिल्म है, जो चर्चा पैदा करेगी और विभिन्न दर्शकों में विरोधाभासी भावनाएं जगाएगी। लोग इसे पसंद करेंगे, हो सकता है कुछ लोग इसे नापसंद भी करें, लेकिन इसे नजरअंदाज नहीं कर पाएंगे।"
फिल्म में बॉबी देओल, सान्या मल्होत्रा और सपना पब्बी जैसे कलाकार भी शामिल हैं।
'मंकी इन ए केज' एक संवेदनशील विषय पर बनी फिल्म है, जो एक सुपरस्टार पर लगे बलात्कार के आरोप और इसके आसपास के सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों को दर्शाती है।
बॉबी देओल के साथ अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के बारे में सबा ने बताया कि उनकी शुरुआत में सामान्य बातचीत हुई, लेकिन जैसे-जैसे काम करना जारी रखा, उनकी बॉंडिंग और भी मजबूत हो गई। उन्होंने बॉबी की तारीफ करते हुए कहा, "बॉबी एक बड़े दिल वाले कलाकार हैं, वह फिल्म में पूरी ईमानदारी के साथ अपना किरदार निभाते हैं। उनके साथ काम करना एक शानदार अनुभव था।"