क्या ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' के तहत क्रिकेट का स्तर गिराया जा रहा है? कामरान अकमल का बयान

Click to start listening
क्या ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' के तहत क्रिकेट का स्तर गिराया जा रहा है? कामरान अकमल का बयान

सारांश

पाकिस्तान को एशिया कप 2025 में भारत से मिली हार के बाद पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने क्रिकेट के गिरते स्तर पर चिंता जताई है। उन्होंने इसे मुल्क की हॉकी से जोड़ा है, जो दशकों से पतन का सामना कर रही है। क्या सच में क्रिकेट का स्तर गिर रहा है? जानिए इस लेख में।

Key Takeaways

  • कामरान अकमल की चिंता पाकिस्तान क्रिकेट के स्तर को लेकर है।
  • पाकिस्तान की हॉकी टीम का साल 2010 से पतन हो रहा है।
  • पाकिस्तान ने ओमान के खिलाफ 93 रन से जीत दर्ज की।
  • भारत ने 127 रन का लक्ष्य 15.5 ओवरों में हासिल किया।
  • सुपर फोर में पहुंचने की संभावना बनी हुई है।

नई दिल्ली, 15 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। पाकिस्तान को भारत के हाथों एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में 7 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल इस शर्मनाक हार से बहुत निराश हैं, उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट की तुलना मुल्क की हॉकी से की है, जिसका साल 2010 के बाद से पतन हो चुका है।

पाकिस्तान की हॉकी टीम साल 2010 के बाद से कई मौकों पर ओलंपिक और वर्ल्ड कप से बाहर रही है।

टेलीकॉमेशियाडॉटनेट से बातचीत में कामरान अकमल ने कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट भी हॉकी टीम की राह पर चल रहा है। बहुत सोच-समझकर क्रिकेट के स्तर को नीचे गिराया जा रहा है। यहां खेल, टीम की भलाई को मद्देनजर रखकर नहीं, बल्कि व्यक्तिगत अहंकार को संतुष्ट करने के लिए चलाया जा रहा है। यही वजह है कि हम पहले जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी तैयार नहीं कर पा रहे हैं। देश में क्रिकेट किसी तरह कॉर्पोरेट सपोर्ट के सहारे अभी तक संभला हुआ है।"

हालांकि पाकिस्तान को भारत के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस टीम ने ग्रुप-ए के अपने पहले मैच में ओमान के खिलाफ 93 रन से जीत दर्ज की है। ऐसे में पाकिस्तान के सुपर फोर चरण में पहुंचने की पूरी संभावना है।

43 वर्षीय कामरान अकमल ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हालात पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा, "अगर पाकिस्तानी टीम एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती, तो कई समस्याएं सामने आ सकती हैं। लेकिन मुझे यह भी लगता है कि अगर हमने पिछले 10 टूर्नामेंट्स में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, तो एक और टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन करने से कोई फर्क नहीं पड़ता।"

रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम 9 विकेट खोकर सिर्फ 127 रन ही बना सकी। इसके जवाब में भारत ने महज 15.5 ओवरों में जीत दर्ज कर ली।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में यूएई को नौ विकेट से रौंदा था। ऐसे में टीम इंडिया ने लगातार दूसरी जीत के साथ 'सुपर फोर' में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।

Point of View

हमें यह समझना होगा कि पाकिस्तान क्रिकेट की स्थिति चिंताजनक है। कामरान अकमल की बातें इस दिशा में एक संकेत हैं कि हमें अपनी क्रिकेटिंग संरचना पर ध्यान देने की आवश्यकता है। यह केवल खेल का मामला नहीं है, बल्कि यह हमारे युवाओं और भविष्य का भी मामला है।
NationPress
15/09/2025

Frequently Asked Questions

कामरान अकमल ने पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में क्या कहा?
कामरान अकमल ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट का स्तर गिर रहा है और इसे व्यक्तिगत स्वार्थों के लिए चलाया जा रहा है।
पाकिस्तान की हॉकी टीम का क्या हाल है?
पाकिस्तान की हॉकी टीम साल 2010 के बाद से कई बार ओलंपिक और वर्ल्ड कप से बाहर रह चुकी है।
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हार कितने विकेट से हुई?
पाकिस्तान को भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।