क्या महाराष्ट्र विधानसभा का सेशन वास्तव में सकारात्मक रहा? : राहुल नार्वेकर

सारांश
Key Takeaways
- सकारात्मक सेशन का समापन
- जनहित के महत्वपूर्ण विधेयक पारित हुए
- नेता प्रतिपक्ष का चयन अभी लंबित
- शिवसेना (यूबीटी) की बढ़त
- विधानसभा अध्यक्ष ने निर्णय पर समय की बात कही
मुंबई, 18 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। महाराष्ट्र विधानसभा का सेशन समाप्त हो गया है। इस पर चर्चा करते हुए महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि राज्य की जनता के दृष्टिकोण से यह एक अत्यंत सकारात्मक सेशन रहा है। इस सेशन में हुए कार्यों का निश्चित रूप से जनता को लाभ होगा।
राष्ट्र प्रेस से बातचीत में राहुल नार्वेकर ने बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा का सेशन समाप्त हो गया है और जनहित की दृष्टि से यह बेहद सकारात्मक था। विधानसभा और विधान परिषद में जनता से जुड़े कई मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। जनहित के कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए गए। इस अधिवेशन में लगभग 9 घंटे प्रतिदिन कार्य हुआ। इस दौरान पांच प्रमुख प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई, जिसका लाभ महाराष्ट्र की जनता को मिलेगा।
हालांकि, महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का चयन अब तक नहीं हो पाया है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उचित समय पर वैधानिक नियमों के अनुसार नेता प्रतिपक्ष का चयन किया जाएगा।
ज्ञात हो कि भाजपा-शिवसेना (शिंदे गुट)-एनसीपी (अजित पवार गुट) की सरकार को लगभग 7 महीने हो चुके हैं, लेकिन विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का चयन अब तक नहीं हुआ है। इस पद के लिए शिवसेना (यूबीटी) सबसे आगे है। उद्धव ठाकरे की पार्टी के पास 20 विधायक हैं, जो कांग्रेस और शरद पवार गुट वाली एनसीपी से अधिक हैं।
इसी कारण, उद्धव की पार्टी नेता प्रतिपक्ष पद के लिए अपना दावा पेश कर रही है। शिवसेना यूबीटी ने अपने वरिष्ठ विधायक भास्कर जाधव के नाम पर मुहर लगाई है।
कांग्रेस और एनसीपी (शरद पवार गुट) भी नेता प्रतिपक्ष की घोषणा के लिए विधानसभा अध्यक्ष पर दबाव बना रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने इस बार भी उचित समय पर निर्णय लेने की बात कही है।