क्या मुंबई हवाई अड्डे पर तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ? 287 आईफोन समेत 10 आरोपी गिरफ्तार
सारांश
Key Takeaways
- 10 आरोपी गिरफ्तार
- 287 महंगे आईफोन बरामद
- तस्करी रैकेट का भंडाफोड़
- डीआरआई की सख्त कार्रवाई
- वैध दस्तावेजों की कमी
मुंबई, 25 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 10 व्यक्तियों के एक गिरोह को गिरफ्तार कर एक बड़े तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में महंगे फोन और ब्रांडेड सौंदर्य प्रसाधन बरामद किए गए हैं।
डीआरआई ने जानकारी दी कि आरोपियों के पास से 287 महंगे आईफोन (आईफोन 17 प्रो मैक्स और आईफोन 17 प्रो मॉडल), 2,532 'गोरी' ब्रांड और 407 'चांदनी' ब्रांड की स्किन क्रीम (जो पाकिस्तान में निर्मित हैं), 15 रिफर्बिश्ड लैपटॉप, 13.5 किलोग्राम केसर और एक रोलेक्स घड़ी बरामद की गई है, जिनकी कुल कीमत 5.2 करोड़ रुपये है।
विशेष सूचना के आधार पर, डीआरआई ने दुबई से मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की तलाशी के दौरान, खरीद-बेच के लिए लाए गए ये सामान सामने आए।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में से कुछ की पहचान अरमान कुरैशी, गुलफाम अहमद, अमान बुखारी, मुस्तफा चौहान, अब्दुल चौहान और इमरान हुसैन के रूप में हुई है।
डीआरआई ने उनके सामान की जांच की और उनसे 3.38 करोड़ रुपये मूल्य के 287 आईफोन और 9.26 लाख रुपये मूल्य की 2,532 पाकिस्तानी सौंदर्य प्रसाधन क्रीम बरामद कीं।
आरोपी बरामद माल पर वैध कब्जे को दर्शाने वाले किसी भी कानूनी दस्तावेज पेश नहीं कर सके।
इससे पहले, बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद में ड्रग्स के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की। क्राइम ब्रांच और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) ने पिछले हफ्ते शहर भर में कई उच्च-स्तरीय रेड्स की। इसका उद्देश्य ड्रग्स के नेटवर्क को तोड़ना और ड्रग्स की तस्करी और इस्तेमाल दोनों पर 'जीरो टॉलरेंस' नीति लागू करना है।
पिछले सात दिनों में इस संयुक्त अभियान के तहत 21 नए मामले दर्ज किए गए और 25 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इन रेड्स में कुल जब्ती का मूल्य 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है। मुख्य रूप से मेफेड्रोन (एमडी), गांजा और चरस जब्त किए गए। यह कार्रवाई केवल ड्रग्स के भौतिक कब्जे तक सीमित नहीं है। इस बार फोकस नार्को-फाइनेंस यानी ड्रग्स से होने वाली कमाई और मनी लॉन्ड्रिंग पर भी है।