नोएडा में दो शातिरों की गिरफ्तारी, पैसा डबल करने के नाम पर ठगी का क्या है मामला?

सारांश
Key Takeaways
- ठगी के नए तरीके
- पुलिस की सक्रियता
- आम लोगों की जागरूकता
- नकद लेनदेन का जोखिम
- सख्त कानूनों की आवश्यकता
नोएडा, 5 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। नोएडा के थाना फेज-2 पुलिस ने ठगी के मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने लोगों को पैसा डबल करने का लालच देकर धोखा देने का काम किया था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 51,000 रुपए नकद भी बरामद किए हैं, जो ठगी के माध्यम से हासिल किए गए थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रकाश कुमार उर्फ सन्नी (ग्राम कोईर पुरवा, बक्सर, बिहार) और सत्तार अंसारी (दल्लूपुरा, दिल्ली) के रूप में हुई है। दोनों का वर्तमान निवास ग्राम सलारपुर, थाना सेक्टर-39, नोएडा है।
प्रकाश ने बीकॉम तक की पढ़ाई की है, जबकि सत्तार ने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। दोनों आरोपी लंबे समय से अपना ठिकाना बदलकर रह रहे थे, ताकि वे पहचान और गिरफ्तारी से बच सकें।
पुलिस के अनुसार, आरोपी पहले छोटे धनराशि जैसे 1,000, 2,000 या 5,000 रुपए को डबल करके दिखाते थे ताकि लोगों का विश्वास जीत सकें। जब पीड़ित उन पर विश्वास कर लेते थे, तब उन्हें बड़ी राशि निवेश करने के लिए प्रेरित किया जाता था। जैसे ही पीड़ित बड़ी रकम देते, आरोपी मौके से भाग जाते।
इस पूरी ठगी को अंजाम देने के लिए आरोपी केवल नकद लेनदेन करते थे ताकि कोई इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य न रह जाए। इसके अतिरिक्त, वे व्हाट्सएप कॉल का उपयोग करते थे ताकि उनकी कॉल ट्रेस न की जा सके। पुलिस के अनुसार, पकड़े जाने के डर से आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदलते रहते थे।
इस मामले में थाना फेज-2 में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अब आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इनका ठगी का नेटवर्क और कहां-कहां फैला है।