क्या नोएडा में स्ट्रीट डॉग्स के लिए शेल्टर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है?

Click to start listening
क्या नोएडा में स्ट्रीट डॉग्स के लिए शेल्टर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है?

सारांश

नोएडा में स्ट्रीट डॉग्स के लिए शेल्टर निर्माण की प्रक्रिया में तेजी आ गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, प्राधिकरण ने 50 हजार डॉग्स के सर्वे किया है। जानें इस महत्वपूर्ण कदम के पीछे की वजह और क्या है डॉग्स पॉलिसी।

Key Takeaways

  • सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नोएडा प्राधिकरण ने स्ट्रीट डॉग्स के लिए शेल्टर निर्माण की प्रक्रिया शुरू की है।
  • लगभग 50 हजार स्ट्रीट डॉग्स का सर्वे किया गया है।
  • डॉग्स पॉलिसी के तहत पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
  • डॉग्स की देखभाल और फीडिंग के लिए एनजीओ की मदद ली जाएगी।
  • आने वाले समय में नए और आधुनिक शेल्टर बनाए जाएंगे।

नोएडा, 14 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, नोएडा प्राधिकरण ने शहर में स्ट्रीट डॉग्स के सर्वेक्षण और उनके लिए शेल्टर होम्स बनाने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। इस आदेश के अनुसार, स्ट्रीट डॉग्स को शेल्टर में भेजा जाएगा, जहाँ उनके रहने और इलाज की व्यवस्था की जाएगी।

अब तक किए गए प्रारंभिक सर्वे में लगभग 50 हजार स्ट्रीट डॉग्स की जानकारी प्राप्त हुई है, जबकि बाकी के सर्वे का कार्य एनजीओ को सौंपा जाएगा। प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने बताया कि फिलहाल नोएडा में सेक्टर-34, सेक्टर-50, फेज-2 और सेक्टर-93 में चार डॉग शेल्टर मौजूद हैं, जिनमें से सेक्टर-34 और 93 के शेल्टरों में कुत्तों को रखा गया है। इसके अलावा, सेक्टर-94 में एक एनिमल शेल्टर है, जहाँ बीमार पशुओं का इलाज किया जाता है। आने वाले समय में नए, बड़े और आधुनिक शेल्टर आउटर एरिया में बनाए जाएंगे। इन शेल्टरों के लिए जमीन चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसमें पशु चिकित्सकों की भी नियुक्ति होगी। डॉग्स की फीडिंग और अन्य देखभाल के लिए एनजीओ की मदद ली जाएगी।

जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार, पिछले सात महीनों में गौतमबुद्ध नगर में स्ट्रीट डॉग्स ने 73,754 लोगों को काटा है। जनवरी 2025 में 9,383, फरवरी में 10,175, मार्च में 11,599, अप्रैल में 10,925, जून में 10,646 और जुलाई में 10,394 बाइट केस दर्ज किए गए हैं।

इसी अवधि में पालतू कुत्तों द्वारा काटने के 24,856 मामले सामने आए हैं। जनवरी में 3,124, फरवरी में 4,662, मार्च में 2,463, अप्रैल में 3,267, मई में 2,958, जून में 2,815 और जुलाई में 5,567 लोगों को पालतू डॉग्स ने काटा।

इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, नोएडा प्राधिकरण ने डॉग्स पॉलिसी बनाई है, जिसके तहत पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। बाइट की स्थिति में भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। अब तक 8,169 पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।

Point of View

बल्कि यह मानव-जानवर संबंध को भी मजबूत करेगा।
NationPress
23/08/2025

Frequently Asked Questions

नोएडा में स्ट्रीट डॉग्स के लिए शेल्टर कब बनाए जाएंगे?
नोएडा प्राधिकरण ने शेल्टर निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही नए शेल्टर बनाए जाएंगे।
क्या स्ट्रीट डॉग्स का सर्वे पूरा हो चुका है?
प्रारंभिक सर्वे में लगभग 50 हजार स्ट्रीट डॉग्स की जानकारी मिली है, जबकि बाकी का सर्वे एनजीओ को सौंपा जाएगा।
क्या पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है?
हाँ, नोएडा प्राधिकरण ने पालतू कुत्तों के रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य कर दिया है।