क्या नोएडा में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ?

Click to start listening
क्या नोएडा में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ?

सारांश

नोएडा में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एक मुख्य आरोपी और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 18 चोरी की मोटरसाइकिल, स्कूटर और एक ऑटो बरामद किया गया है। जानिए इस मामले की पूरी कहानी।

Key Takeaways

  • नोएडा पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया।
  • गिरोह के पास से 18 चोरी की मोटरसाइकिल और अन्य वाहन बरामद हुए।
  • मुख्य आरोपी पर कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं।
  • गिरोह ने पहले भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।
  • पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।

नोएडा, 1 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। नोएडा के थाना फेस-1 पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक चालाक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की 18 मोटरसाइकिल, स्कूटर, स्कूटी और एक ऑटो के साथ-साथ एक अवैध चाकू भी बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, सोमवार को बीट पुलिसिंग और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से सेक्टर-8 नर्सरी गेट के पास आरोपी अनुज शर्मा, जो कि बुलंदशहर का निवासी है, को चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध चाकू के साथ पकड़ा गया। पूछताछ और निशानदेही पर दिल्ली-एनसीआर और नोएडा से चोरी किए गए वाहनों का एक बड़ा जखीरा बरामद हुआ। मौके से भागा नाबालिग आरोपी भी पुलिस के जाल में फंस गया।

पुलिस पूछताछ में यह पता चला कि यह गैंग पहले कॉलोनियों, सोसायटियों और फैक्ट्रियों के आस-पास रेकी करता था। इसके बाद वहां खड़ी मोटरसाइकिल और स्कूटी के लॉक तोड़कर उन्हें चुरा लेता था। चोरी किए गए वाहनों को पहले अलग-अलग सेक्टरों में खड़ा किया जाता था और कुछ दिन बाद ग्राहक न मिलने पर इन्हें एक जगह इकट्ठा करके मौका देखकर सस्ते दामों पर बेच दिए जाते थे।

पुलिस ने खुलासा किया कि इस गिरोह ने नोएडा और दिल्ली-एनसीआर में अब तक दो दर्जन से ज्यादा वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मुख्य आरोपी अनुज शर्मा के खिलाफ दिल्ली और नोएडा समेत कई थानों में करीब 21 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चोरी, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।

वहीं नाबालिग आरोपी पर भी दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में वाहन चोरी समेत 11 मुकदमे दर्ज हैं। बरामद वाहनों में बजाज प्लेटिना, हीरो स्प्लेंडर, पैशन प्रो, टीवीएस स्कूटी और युलू इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे वाहन शामिल हैं, जिनमें से कई वाहनों से जुड़े मुकदमे दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के अलग-अलग थानों में पंजीकृत पाए गए। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

Point of View

NationPress
03/09/2025

Frequently Asked Questions

क्या गिरोह के अन्य सदस्य भी पकड़े गए हैं?
अभी तक केवल मुख्य आरोपी और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन पुलिस अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने कितने वाहन बरामद किए हैं?
पुलिस ने 18 चोरी की मोटरसाइकिल, स्कूटर और एक ऑटो बरामद किया है।
क्या गिरोह ने पहले भी चोरी की है?
हां, यह गिरोह नोएडा और दिल्ली-एनसीआर में दो दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं में शामिल है।