क्या पटना में बेटे की आत्महत्या ने मां को दिल का दौरा दिला दिया?
सारांश
Key Takeaways
- नशे की लत के कारण परिवार में तनाव उत्पन्न हो सकता है।
- परिवार के सदस्य एक-दूसरे के प्रति संवेदनशील रहें।
- समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने की जरूरत है।
पटना, 3 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। बिहार के पटना जिले के गर्दनीबाग क्षेत्र में एक बेहद दुखद घटना घटी है जिसने सभी को झकझोर दिया है। दमड़िया में अपने बेटे की मौत को सहन न कर पाने वाली एक महिला को दिल का दौरा पड़ा।
पुलिस के अनुसार, गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के दमड़िया में शुक्रवार की रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसे फंदे पर लटकता देख उसकी मां इस घटना को सहन नहीं कर पाईं और वहीं हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि छोटू मियां पटना के एक होटल में काम करता था और उसे नशे की लत थी, जिसके चलते घर में अक्सर तनाव का माहौल बना रहता था। परिवार का बड़ा बेटा मोहम्मद वाजिद अपने भाई की इस आदत और घर की बिगड़ती स्थिति को लेकर चिंतित था।
बताया जाता है कि शुक्रवार रात इसी मानसिक दबाव के चलते मोहम्मद वाजिद ने घर में आत्महत्या कर ली। जब उसकी मां शाहनाज ने बेटे को फंदे पर लटकता देखा, तो वह बेसुध हो गईं। स्थानीय लोगों के अनुसार, जब वह होश में आईं, तो बेटे के शव से लिपटकर रोने लगीं और इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया।
लोगों ने तुरंत दोनों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले के लोग भी स्तब्ध रह गए। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोग इस भयानक घटना के पीछे नशे की लत को मुख्य कारण मानते हैं। उनका कहना है कि नशे की लत के कारण एक खुशहाल परिवार बर्बाद हो गया। इस घटना के बाद छोटू मियां भी बेहद दुखी हैं।