क्या पटना नव वर्ष के स्वागत और पुराने साल की विदाई के लिए पूरी तरह तैयार है?
सारांश
Key Takeaways
- राजधानी पटना में नव वर्ष का जश्न धूमधाम से मनाया जाएगा।
- होटलों और पार्कों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
- सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है।
- मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन होगा।
पटना, 31 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार की राजधानी पटना के साथ-साथ राज्य के अन्य शहरों में लोग गुजरते वर्ष की विदाई और नववर्ष के स्वागत के उत्सव की तैयारी में लगे हुए हैं। पटना के प्रमुख होटलों, रेस्टोरेंटों, पार्कों और मंदिरों में नए वर्ष के स्वागत की तैयारी अंतिम चरण में है।
पार्कों और मंदिरों में भीड़ की संभावना को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। शहर के होटलों और रेस्टोरेंटों में देर रात तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कई प्रकार के पैकेज की घोषणा की गई है। 31 दिसंबर की रात को प्रमुख होटलों और बैंक्वेट हॉल्स में भव्य न्यू ईयर सेलिब्रेशन होने वाला है, जहां लोग संगीत, डांस, लाइव परफॉर्मेंस और लजीज व्यंजनों के साथ पुराने साल को विदाई और नए साल का जोरदार स्वागत करेंगे।
होटल पनाश में द न्यू ईयर बाश नाइट्स का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें डीजे, लाइव बैंड परफॉर्मेंस, मैजिक शो, अनलिमिटेड बुफे, बेस्ट ड्रेस्ड और बेस्ट कपल प्रतियोगिता जैसी गतिविधियां शामिल होंगी। इसके अतिरिक्त, एविआर होटल्स एंड बैंक्वेट्स में न्यू ईयर काउंटडाउन नाइट-2026 का आयोजन भी खास आकर्षण होगा। यहां सिंगर और गीतकार कनक सिंह राजपूत लाइव प्रस्तुति देंगी। यहां डीजे नाइट, डांस फ्लोर, किड्स जोन, फैमिली एंटरटेनमेंट और विशेष गाला डिनर की व्यवस्था की गई है।
होटल गार्गी ग्रैंड में “कार्निवल फेस्टिवल” थीम पर आधारित न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। संजय गांधी जैविक उद्यान भी नए वर्ष के मौके पर दर्शकों के लिए विशेष व्यवस्था में जुटा है। उद्यान प्रशासन के अनुसार, एक जनवरी को अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलने की योजना है। नए साल के पहले दिन गुरुवार को पटना के मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी, जिसके लिए विशेष तैयारी की गई है।
पटना जंक्शन के समीप महावीर मंदिर के पास बैरिकेडिंग और सुरक्षा का इंतजाम किया जा रहा है। इसके अलावा, राजवंशी नगर हनुमान मंदिर, इस्कॉन मंदिर समेत कई अन्य मंदिरों में नव वर्ष के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना और सजावट की जा रही है। महावीर मंदिर में 10,000 किलो नैवेद्यम तैयार किया गया है।
इस बीच, पटना पुलिस ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी को चाक-चौबंद व्यवस्था की है। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जिले के 105 स्थानों पर दंडाधिकारी, 150 पुलिस अधिकारियों और 3000 जवानों को तैनात किया जा रहा है।