क्या राष्ट्रपति शी का बधाई पत्र मानव सभ्यता की प्रगति को समर्पित है?

Click to start listening
क्या राष्ट्रपति शी का बधाई पत्र मानव सभ्यता की प्रगति को समर्पित है?

सारांश

राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वैश्विक सभ्यताओं के संवाद पर सम्मेलन में भेजे बधाई पत्र में मानव सभ्यता की प्रगति को बढ़ावा देने की दिशा में चीन की भूमिका को स्पष्ट किया। इस पहल पर विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने चर्चा की और इसका महत्व बताया। क्या इससे विश्व में स्थिरता आएगी?

Key Takeaways

  • राष्ट्रपति शी चिनफिंग का बधाई पत्र वैश्विक संवाद को प्रोत्साहित करता है।
  • सभ्यताओं के बीच आदान-प्रदान का महत्व।
  • विश्व शांति और विकास की सुरक्षा के लिए चीन की जिम्मेदारी।
  • अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता।
  • वैश्विक सभ्यता पहल पर तेजी से सहमति बन रही है।

बीजिंग, १२ जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वैश्विक सभ्यताओं के संवाद पर आयोजित मंत्रिस्तरीय सम्मेलन को एक बधाई पत्र प्रेषित किया। इस पत्र में उन्होंने सभ्यता के प्रति चीन के दृष्टिकोण को विस्तार से प्रस्तुत किया और सभ्यताओं के मध्य आदान-प्रदान तथा आपसी सीख के माध्यम से मानव सभ्यता की प्रगति को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ वैश्विक शांति और विकास की सुरक्षा के लिए चीन की जिम्मेदारी को रेखांकित किया।

सम्मेलन में शामिल विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति शी द्वारा प्रस्तुत वैश्विक सभ्यता पहल के समकालीन महत्व और अंतर्राष्ट्रीय योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि जब दुनिया कई चुनौतियों का सामना कर रही है, तब अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को एकजुट होकर सभ्यताओं के बीच संवाद को सुदृढ़ करना चाहिए और आपसी समझ और मित्रता को बढ़ावा देना चाहिए।

यूनेस्को की पूर्व महानिदेशक इरीना बोकोवा ने कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शांति, विकास और समस्त मानव जाति की भलाई के लिए सभ्यताओं के बीच संवाद के महत्व पर जोर दिया है। उन्होंने कहा, 'हम एक ही दुनिया में रहते हैं, जहां विभिन्न संस्कृति, धर्म और सामाजिक व्यवस्थाएं मौजूद हैं। राष्ट्रपति शी द्वारा प्रस्तुत 'वैश्विक सभ्यता पहल' सभ्यताओं की विविधता का सम्मान करती है और एकता को बढ़ावा देती है।'

वहीं, पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ताउल्लाह तरार ने कहा कि राष्ट्रपति शी का नेतृत्व दूरदर्शी है। उनकी वैश्विक सभ्यता पहल में बुद्धिमत्ता और दूरदर्शिता है, जो सभ्यताओं के बीच की बाधाओं को तोड़ने और आपसी सीख को बढ़ावा देने की चीन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

वर्तमान में, अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य में परिवर्तनशीलता और अशांति है और मानवता एक नए मोड़ पर है। सभ्यताओं की विविधता का सम्मान करना और वैश्विक शांति एवं विकास को बढ़ावा देना मानवता के भविष्य से जुड़ी महत्वपूर्ण चुनौतियां हैं।

सम्मेलन में उपस्थित विदेशी मेहमानों ने कहा कि पिछले दो वर्षों में, वैश्विक सभ्यता पहल के विचार तेजी से वैश्विक सहमति बन रहे हैं और इसे क्रियान्वित किया जा रहा है, जिससे अशांत विश्व में स्थिरता का संचार हो रहा है।

(स्रोत- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Point of View

ऐसे में चीन का यह दृष्टिकोण अन्य देशों के लिए प्रेरणादायक हो सकता है।
NationPress
22/07/2025

Frequently Asked Questions

राष्ट्रपति शी का बधाई पत्र क्या है?
यह पत्र वैश्विक सभ्यताओं के संवाद पर सम्मेलन में भेजा गया है, जिसमें चीन के दृष्टिकोण को प्रस्तुत किया गया है।
इस पत्र का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इस पत्र का मुख्य उद्देश्य सभ्यताओं के बीच संवाद और आपसी सीख को बढ़ावा देना है।
क्या राष्ट्रपति शी की पहल प्रभावी होगी?
विशेषज्ञों का मानना है कि यह पहल वैश्विक स्तर पर स्थिरता और सहयोग को बढ़ावा दे सकती है।