क्या रश्मिका मंदाना ने बताया कि कैसे तीन दिनों में शूट हुआ 'थामा' का नया गाना?

Click to start listening
क्या रश्मिका मंदाना ने बताया कि कैसे तीन दिनों में शूट हुआ 'थामा' का नया गाना?

सारांश

रश्मिका मंदाना ने अपनी नई फिल्म 'थामा' के गाने 'तुम मेरे न हुए' की शूटिंग के मजेदार अनुभव को साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे अनियोजित विचार से यह गाना केवल तीन दिनों में तैयार हुआ। जानें इस गाने की सफलता के पीछे की कहानी।

Key Takeaways

  • रश्मिका मंदाना की नवीनतम फिल्म 'थामा' का गाना 'तुम मेरे न हुए' अब रिलीज हो चुका है।
  • गाने की शूटिंग में केवल 3-4 दिन लगे।
  • गाने को मधुबंती बागची और सचिन-जिगर ने गाया है।
  • फिल्म में परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसी प्रमुख हस्तियां हैं।
  • फिल्म 21 अक्टूबर को रिलीज होगी।

मुंबई, 5 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रसिद्ध अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की नई फिल्म 'थामा' का गाना 'तुम मेरे न हुए' अब रिलीज हो चुका है। रविवार को रश्मिका ने गाने की शूटिंग से संबंधित एक दिलचस्प कहानी साझा की।

रश्मिका ने गाने के कुछ खूबसूरत दृश्य की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए बताया कि यह गाना एक अनियोजित विचार का परिणाम है।

उन्होंने लिखा, "हम एक अद्भुत स्थान पर 10-12 दिनों से फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। अंतिम दिन हमारे प्रोड्यूसर और निर्देशक को अचानक एक बेहतरीन आइडिया आया। उन्होंने कहा, 'यह स्थान इतना सुंदर है, क्यों न यहां एक गाना शूट किया जाए?' मैंने तुरंत सहमति जताई और कहा, क्यों नहीं?"

इसके बाद पूरी टीम ने मिलकर 3-4 दिनों में इस गाने की शूटिंग की। रश्मिका ने बताया कि जब गाना तैयार हुआ और उन्होंने इसे देखा, तो पूरी टीम इसकी सुंदरता को देखकर चकित रह गई।

गाने की सफलता का श्रेय उन्होंने पूरी टीम को दिया, जिसमें डांसर्स, कॉस्ट्यूम डिजाइनर, सेट डिजाइनर, लाइटिंग क्रू, निर्देशन और प्रोडक्शन टीम शामिल हैं।

उन्होंने लिखा, "आप सभी की मेहनत और लगन के बिना यह गाना संभव नहीं हो पाता। दिल से धन्यवाद।"

रश्मिका ने गाने के पात्रों का उल्लेख करते हुए प्रशंसकों से इसे प्यार देने, इसके साथ नाचने और इसे पूरे उत्साह के साथ देखने की अपील की।

गाने को मधुबंती बागची और सचिन-जिगर ने गाया है और इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। इस गाने में रश्मिका और आयुष्मान एक साथ शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं।

आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित फिल्म 'थामा' में परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 21 अक्टूबर को दीपावली पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

फिल्म 'थामा' को दिनेश विजन और अमर कौशिक ने प्रोड्यूस किया है। इसमें पहली बार रश्मिका और आयुष्मान एक साथ स्क्रीन पर दिखाई देंगे।

Point of View

सबसे अच्छे परिणाम अचानक आए विचारों से ही मिलते हैं।
NationPress
05/10/2025

Frequently Asked Questions

रश्मिका मंदाना का नया गाना कब रिलीज हुआ?
रश्मिका मंदाना का नया गाना 'तुम मेरे न हुए' 5 अक्टूबर को रिलीज हुआ।
गाने की शूटिंग में कितने दिन लगे?
गाने की शूटिंग केवल 3-4 दिनों में पूरी हुई।
गाने को किसने गाया है?
गाने को मधुबंती बागची और सचिन-जिगर ने गाया है।
फिल्म 'थामा' कब रिलीज हो रही है?
फिल्म 'थामा' 21 अक्टूबर को दीपावली पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
गाने के बोल किसने लिखे हैं?
गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।