क्या राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा से मुलाकात की?

सारांश
Key Takeaways
- राष्ट्रपति शी चिनफिंग और जॉन महामा की मुलाकात
- 2025 विश्व महिला शिखर सम्मेलन पर चर्चा
- चीन-घाना संबंधों का सुदृढ़ होना
- सहयोग के नए अवसरों की पहचान
- एक-चीन नीति का समर्थन
बीजिंग, १४ अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीन की राजधानी पेइचिंग स्थित जन वृहद भवन में घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा से मुलाकात की, जो पेइचिंग में आयोजित 2025 विश्व महिला शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन आए हैं।
राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बताया कि वर्ष 2025 चीन और घाना के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 65वीं वर्षगांठ है। दोनों देशों के वरिष्ठ नेताओं द्वारा स्थापित चीन-घाना मैत्री समय के साथ और भी मजबूत हुई है। चीन, घाना को अपनी राष्ट्रीय परिस्थितियों के अनुकूल आधुनिकीकरण के मार्ग पर चलने में मजबूत समर्थन प्रदान करता है। चीन घाना के साथ मिलकर सभी क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने और उन्नत करने के लिए तत्पर है।
राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने यह भी कहा कि चीन ने अफ्रीका के साथ अपने सहयोग में सदैव प्रामाणिकता, मित्रता और ईमानदारी का पालन किया है। चीन घाना के साथ राजनीतिक विश्वास को बढ़ाने और दोनों देशों के मूल हितों से संबंधित मुद्दों पर सहयोग करने को तैयार है।
राष्ट्रपति जॉन महामा ने 2025 विश्व महिला शिखर सम्मेलन की सफल मेज़बानी के लिए चीन को बधाई दी। उन्होंने इसे महिलाओं के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।
उन्होंने कहा कि घाना और चीन के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों का एक लंबा इतिहास है। उन्होंने चीन-अफ्रीका सहयोग मंच और “बेल्ट एंड रोड” पहल के तहत घाना को चीन के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। घाना एक-चीन नीति का दृढ़ता से पालन करता है और चीन के साथ अपने संबंधों को और गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। घाना व्यापार, डिजिटल अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचे के निर्माण, ऊर्जा, खनिज और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में चीन के साथ सहयोग को मजबूत करने के लिए तत्पर है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)