क्या रोहित शर्मा ने सेंचुरी लगाई और कोहली ने अर्धशतक से फॉर्म में वापसी की?
सारांश
Key Takeaways
- रोहित शर्मा ने शतक बनाया।
- विराट कोहली ने अर्धशतक से फॉर्म में वापसी की।
- ऑस्ट्रेलिया ने २३६ रन बनाकर ऑलआउट हुई।
- हर्षित राणा ने ४ विकेट लिए।
- भारत को अंतिम मुकाबले में जीत की आवश्यकता है।
सिडनी, २५ अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला के तीसरे मुकाबले में शतक जमाया। वहीं, विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी फॉर्म में वापसी की है।
रोहित शर्मा ने १९ मार्च २०२५ को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल खेलकर इस श्रृंखला में भारत का प्रतिनिधित्व किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लम्बे समय बाद लौटते हुए रोहित पहले मैच में केवल ८ रन बना पाए थे।
पर्थ में सस्ते में आउट होने के बाद रोहित को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने अगले ही मैच में ९७ गेंदों पर ७३ रन बनाकर वापसी की।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला के पहले दो मुकाबलों में शून्य पर आउट होने के बाद, विराट कोहली ने सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में अर्धशतक लगाया। यह उनके वनडे करियर का ७५वां अर्धशतक था।
कोहली ने पर्थ में पहले मैच में ८ गेंदें खेलीं, लेकिन खाता नहीं खोल सके। एडिलेड में दूसरे मुकाबले में भी वे ४ गेंदों पर शून्य पर आउट हुए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ४६.४ ओवर में केवल २३६ रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी।
ट्रेविस हेड २९ रन बनाकर आउट हुए, जबकि मिचेल मार्श ने ४१ रन बनाए। मैथ्यू शॉर्ट ३० रन बनाकर पवेलियन लौटे।
ऑस्ट्रेलिया ने १२४ के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। यहां से मैट रैनेशॉ ने एलेक्स कैरी के साथ ५९ रन की साझेदारी की।
कैरी २४ रन बनाकर आउट हुए, जबकि रैनेशॉ ने ५८ गेंदों में ५६ रन की पारी खेली। इन खिलाड़ियों के आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई।
भारत की ओर से हर्षित राणा ने ४ विकेट लिए, जबकि वाशिंगटन सुंदर ने २ विकेट निकाले।
भारतीय टीम आगामी मैच जीतकर अपनी गरिमा बनाए रखने की कोशिश करेगी।