क्या श्रीनगर में सीजन की सबसे सर्द रात पारा माइनस 5.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया?
सारांश
Key Takeaways
- श्रीनगर में इस सर्दी की सबसे ठंडी रात माइनस 5.1 डिग्री सेल्सियस रही।
- गुलमर्ग और पहलगाम में तापमान क्रमशः माइनस 9.2 डिग्री और माइनस 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
- कश्मीर में सूखे का खतरा बढ़ रहा है।
- चिल्लई कलां 30 जनवरी को समाप्त होगी।
- इस सर्दी में श्रीनगर में अभी तक बर्फबारी नहीं हुई।
श्रीनगर, 8 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 5.1 डिग्री सेल्सियस के स्तर तक गिर गया है। यह इस सर्दी की अब तक की सबसे ठंडी रात मानी जा रही है।
स्थानीय मौसम विभाग के निदेशक मुख्तार अहमद ने समाचार एजेंसी राष्ट्र प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि आज श्रीनगर में इस मौसम का सर्वाधिक न्यूनतम तापमान माइनस 5.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
गुलमर्ग में तापमान माइनस 9.2 डिग्री सेल्सियस और पहलगाम में माइनस 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं जम्मू शहर में रात का न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री, कटरा में 4.1 डिग्री, बटोटे में 2.8 डिग्री, बनिहाल में 3.7 डिग्री और भद्रवाह में माइनस 3.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग ने 20 जनवरी तक ठंडे और सूखे मौसम की संभावना व्यक्त की है, जिससे कश्मीर में लोगों के बीच आने वाले महीनों में सूखे का खतरा बढ़ गया है। यह चिंता और भी बढ़ गई है क्योंकि 'चिल्लई कलां' नामक 40 दिन की सर्दी की अवधि, जो 21 दिसंबर को शुरू हुई थी, 30 जनवरी को समाप्त होगी। इस 40 दिन की अवधि में भारी बर्फबारी पहाड़ों में बारहमासी जलाशयों को भरती है।
फरवरी और मार्च में होने वाली बर्फबारी जल्दी पिघल जाती है और लंबे समय तक नहीं रहती। इसलिए चिल्लई कलां में भारी बर्फबारी न होने से गर्मियों के महीनों में समस्या उत्पन्न हो सकती है। यह ध्यान देने योग्य है कि इस सर्दी के लगभग आधे समय तक श्रीनगर में इस मौसम की पहली बर्फबारी नहीं हुई है।
गुरुवार को घाटी में साफ आसमान में सर्दियों का हल्का सूरज चमका। हालांकि, साफ धूप वाले दिन के बावजूद, सर्दियों का सूरज घाटी में सुबह को गर्म करने में असफल रहा।