क्या ताहिरा कश्यप की 'शर्माजी की बेटी' ने 'बेस्ट एशियन फीचर फिल्म' का खिताब जीता?

Click to start listening
क्या ताहिरा कश्यप की 'शर्माजी की बेटी' ने 'बेस्ट एशियन फीचर फिल्म' का खिताब जीता?

सारांश

ताहिरा कश्यप की पहली फिल्म 'शर्माजी की बेटी' ने कंटेंट एशिया अवॉर्ड्स 2025 में बेस्ट एशियन फीचर फिल्म का खिताब जीता। यह हिंदी सिनेमा के लिए गर्व की बात है और दर्शकों के दिलों में बसने वाली कहानियों का उत्सव है।

Key Takeaways

  • शर्माजी की बेटी ने बेस्ट एशियन फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता।
  • फिल्म में महिलाओं के सपनों को दर्शाया गया है।
  • ताहिरा कश्यप का डेब्यू प्रोजेक्ट है।
  • फिल्म में कई प्रमुख कलाकार शामिल हैं।
  • यह फिल्म हिंदी सिनेमा का गर्व है।

मुंबई, 6 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप की बतौर निर्देशक पहली फिल्म 'शर्माजी की बेटी' ने वैश्विक मंच पर हिंदी सिनेमा का परचम लहराया है। फिल्म को कंटेंट एशिया अवॉर्ड्स 2025 में 'बेस्ट एशियन फीचर फिल्म' (गोल्ड बेल्ट) का प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है।

ताहिर की फिल्म ने ‘व्हेयर इज द लाई?’ और ‘हैलो, लव, अगेन’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए यह सम्मान अपने नाम किया है, जिन्हें सिल्वर और ब्रॉन्ज बेल्ट से नवाजा गया।

ताहिरा ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि फिल्म के लिए यह पुरस्कार मिलना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। यह केवल एक पुरस्कार नहीं, बल्कि भारत के लिए एक उत्सव की तरह है।

उन्होंने कहा, "फिल्म 'शर्माजी की बेटी' को कंटेंट एशिया अवॉर्ड्स 2025 में बेस्ट एशियन फीचर फिल्म का पुरस्कार मिलना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। यह पुरस्कार सिर्फ एक सम्मान नहीं, बल्कि उन कहानियों का उत्सव है, जिन्हें हम दुनिया के सामने लाना चाहते हैं। यह जानकर दिल को सुकून मिलता है कि हमारी फिल्में पूरे एशिया में दर्शकों के दिलों में बसी हैं। यह मेरे लिए एक व्यक्तिगत यात्रा थी। साथ ही, मैं उन सभी दर्शकों की आभारी हूं, जिन्होंने इसे इतना प्यार दिया।"

ताहिरा कश्यप द्वारा लिखित और निर्देशित कॉमेडी फिल्म 'शर्माजी की बेटी' पांच महिलाओं के जीवन पर आधारित है। फिल्म में महिलाओं के सपनों को एक नया पंख देने का काम किया गया है, जिसमें सपनों को पाने के लिए सामने आने वाली चुनौतियों को भी बखूबी दर्शाया गया है।

फिल्म में साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता और सैयामी खेर मुख्य भूमिकाओं में हैं, साथ ही वंशिका तपारिया, अरिस्ता मेहता, शारिब हाशमी और परवीन भी हैं। बता दें कि यह फिल्म ताहिरा का डेब्यू प्रोजेक्ट है। फिल्म 28 जून 2024 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।

इसके अलावा 'शर्माजी की बेटी' ने एक्सचेंज 4 मीडिया अवॉर्ड समारोह में तीन सिल्वर बेल्ट पुरस्कार भी जीते थे। इनमें बेस्ट फिल्म, ताहिरा कश्यप के लिए बेस्ट राइटर, और दिव्या दत्ता के लिए बेस्ट एक्टर (मूवी) का पुरस्कार शामिल था।

Point of View

बल्कि पूरे भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का क्षण है। 'शर्माजी की बेटी' ने दिखाया है कि भारतीय फिल्में न केवल मनोरंजन करती हैं, बल्कि महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर भी प्रकाश डालती हैं।
NationPress
06/09/2025

Frequently Asked Questions

ताहिरा कश्यप की फिल्म 'शर्माजी की बेटी' कब रिलीज हुई थी?
फिल्म 'शर्माजी की बेटी' 28 जून 2024 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।
कौन-कौन से अभिनेता फिल्म में हैं?
फिल्म में साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता, और सैयामी खेर जैसे अभिनेता मुख्य भूमिकाओं में हैं।
'शर्माजी की बेटी' को कौन सा पुरस्कार मिला है?
'शर्माजी की बेटी' ने कंटेंट एशिया अवॉर्ड्स 2025 में 'बेस्ट एशियन फीचर फिल्म' का गोल्ड बेल्ट पुरस्कार जीता है।
ताहिरा कश्यप की यह पहली फिल्म है?
जी हाँ, 'शर्माजी की बेटी' ताहिरा कश्यप का डेब्यू प्रोजेक्ट है।
फिल्म का विषय क्या है?
फिल्म पांच महिलाओं के जीवन पर आधारित है जो अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करती हैं।