क्या पिता का नाम छिपाने में शर्म आ रही है? तेजस्वी यादव पर प्रधानमंत्री मोदी की तीखी टिप्पणी

Click to start listening
क्या पिता का नाम छिपाने में शर्म आ रही है? तेजस्वी यादव पर प्रधानमंत्री मोदी की तीखी टिप्पणी

सारांश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव पर तीखे आरोप लगाए हैं, उन्हें 'जंगलराज का युवराज' करार दिया है। मोदी ने राजद के पोस्टरों में लालू प्रसाद यादव की छवि को लेकर सवाल उठाए हैं, जिससे महागठबंधन में तनाव बढ़ रहा है। क्या यह चुनावी रणनीति का हिस्सा है?

Key Takeaways

  • प्रधानमंत्री मोदी का तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार।
  • राजद और कांग्रेस के बीच संबंधों में तनाव।
  • 'जंगलराज का युवराज' का संदर्भ

कटिहार, 3 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव पर कड़ा प्रहार करते हुए उन्हें 'जंगलराज का युवराज' कहा है। पीएम मोदी ने राजद के पोस्टरों में लालू प्रसाद यादव की छोटी तस्वीरों को लेकर भी कटाक्ष किया।

बिहार के कटिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जो वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे, बिहार में जंगलराज लाए, उनकी तस्वीरें राजद-कांग्रेस के पोस्टर से या तो गायब हैं या एक कोने में बहुत छोटी दिख रही हैं, जो दूरबीन से भी नहीं देखी जा सकतीं।"

राजद पर हमले को जारी रखते हुए उन्होंने कहा, "जो इतने बड़े नेता (लालू प्रसाद यादव) थे, जिनके परिवार के सभी सदस्य चुनाव में हैं, फिर ये छुपन-छुपाई क्यों हो रही है? पिता का नाम छिपाने में शर्म क्यों आ रही है? वह कौन-सा पाप है, जिसे राजद के लोग बिहार की जनता से छिपाना चाहते हैं?"

महागठबंधन में तकरार पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजद के पोस्टरों से कांग्रेस लगभग गायब है। कांग्रेस को कट्टा दिखाकर मुख्यमंत्री का उम्मीदवार भी घोषित किया गया। अब कांग्रेस को उसकी हैसियत भी दिखाई जा रही है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस के नामदार पिछले हफ्तों तक बिहार में बड़े-बड़े दावे कर रहे थे, लेकिन उनकी तस्वीर और दावों को पोस्टर और घोषणापत्र में राजद ने बोना बना दिया है।"

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि जो वादे और घोषणाएं राजद के नेता कर रहे हैं, कांग्रेस के लोग ही उन पर विश्वास नहीं कर रहे हैं। पीएम मोदी बोले, "घोषणापत्र के बारे में जब मीडिया के लोग कांग्रेस नेताओं से सवाल पूछते हैं, तो उनका जवाब होता है कि इस बारे में 'जंगलराज के युवराज' से सवाल पूछो।"

प्रधानमंत्री मोदी ने एक और उदाहरण देते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस, दोनों के बीच लंबे समय से भीषण झगड़ा चल रहा है। कांग्रेस के नामदार ने छठ महापर्व को इसलिए भी ड्रामा बताया, ताकि बिहार के लोग राजद पर गुस्सा उतारें और उसे पराजित करें।

उन्होंने कहा, "कांग्रेस के दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों और नेताओं ने अपने-अपने राज्यों में बिहार के लोगों के लिए अपमानजनक शब्द बोले हैं। कांग्रेस जानबूझकर उन्हें बिहार में चुनाव प्रचार के लिए बुला रही है। कांग्रेस जानती है कि अगर इस बार राजद हार गई, तो उसकी राजनीति खत्म हो जाएगी। इससे राजद के वोटबैंक पर कांग्रेस कब्जा कर लेगी।"

Point of View

यह स्पष्ट है कि बिहार की राजनीति में तेजी से बदलते घटनाक्रम दर्शाते हैं कि राजद और कांग्रेस के बीच का संबंध कितनी नाजुक स्थिति में है। प्रधानमंत्री मोदी का यह बयान महागठबंधन के लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती है, जो आगामी चुनावों में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।
NationPress
19/12/2025

Frequently Asked Questions

प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस्वी यादव पर क्या आरोप लगाए?
प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस्वी यादव को 'जंगलराज का युवराज' कहा और उनके पिता लालू प्रसाद यादव के नाम को छिपाने पर सवाल उठाया।
महागठबंधन में तनाव का कारण क्या है?
महागठबंधन में तनाव का कारण राजद के पोस्टरों से कांग्रेस की अनुपस्थिति और तेजस्वी यादव के परिवार के सदस्यों की चुनावी स्थिति है।
Nation Press