क्या बड़ी स्क्रीन पर फिर दिखेगी 'परिणीता'? विद्या बालन ने कहा- मेरा डेब्यू शानदार था

Click to start listening
क्या बड़ी स्क्रीन पर फिर दिखेगी 'परिणीता'? विद्या बालन ने कहा- मेरा डेब्यू शानदार था

सारांश

अभिनेत्री विद्या बालन की डेब्यू फिल्म 'परिणीता' 8के रिस्टोर्ड प्रिंट में फिर से सिनेमाघरों में आ रही है। विद्या ने फिल्म के निर्देशक प्रदीप सरकार के साथ बिताए पलों को याद किया और कहा कि यह उनके लिए एक शानदार अनुभव था।

Key Takeaways

  • विद्या बालन की डेब्यू फिल्म 'परिणीता' फिर से सिनेमाघरों में आ रही है।
  • Film की 8के रिस्टोर्ड प्रिंट में रिलीज होगी।
  • विद्या ने निर्देशक प्रदीप सरकार के साथ अपने अनुभव साझा किए।
  • फिल्म का नया ट्रेलर भी रिलीज किया गया है।
  • फिल्म PVR आईनॉक्स में दिखाई जाएगी।

मुंबई, 5 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेत्री विद्या बालन की डेब्यू फिल्म ‘परिणीता’ जल्द ही 8के रिस्टोर्ड प्रिंट में फिर से सिनेमा घरों में दिखाई जाएगी। इस अवसर पर विद्या ने फिल्म के निर्देशक प्रदीप सरकार के साथ बिताए हुए प्यारे पलों को याद किया।

पुरानी यादों को ताजा करते हुए विद्या ने कहा कि जब फिल्म के निर्देशक प्रदीप सरकार उन्हें दृश्य समझाने के लिए खुद एक्टिंग करते थे, तो वह हंस-हंसकर लोटपोट हो जाती थीं। विद्या ने मजाक में कहा, “मैं कहती थी, दादा, मुझे चलना सिखाने की जरूरत नहीं है!”

इस फिल्म को प्रसाद फिल्म लैब्स ने रिस्टोर किया है, जिससे इसकी खूबसूरत कहानी और अद्भुत दृश्य फिर से जीवंत हो गए हैं। साथ ही, फिल्म का नया ट्रेलर भी लॉन्च किया गया है।

नए ट्रेलर के बारे में विद्या बालन ने कहा, “मुझे याद है जब मैंने पहली बार ‘पीयू बोले’ गाना सुना था, तभी मुझे एहसास हो गया था कि ये गाना कुछ खास है। यह गाना मेरे मासूमियत के दिनों की याद दिलाता है।”

विद्या ने आगे कहा, “शायद उस समय मुझे कैमरे का अहसास नहीं था, मैं सिर्फ उन पलों को जी रही थी। यह मेरे लिए एक शानदार डेब्यू था।”

फिल्म में विद्या के साथ संजय दत्त ने गिरीश की भूमिका निभाई थी। संजय ने भी उस दौर की यादों को ताजा करते हुए कहा, “गिरीश मेरा पहला बंगाली किरदार था, और मैं इसे निभाकर बहुत खुश था।”

संजय ने आगे कहा, “प्रदीप दा मेरे लिए परिवार जैसे थे, और आज जब फिल्म का ट्रेलर देखा, तो बीस साल पुरानी सारी यादें ताजा हो गईं।”

‘परिणीता’ फिल्म को भारत के चुनिंदा PVR आईनॉक्स सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 29 अगस्त 2025 को सिनेमा में दिखाई जाएगी।

Point of View

'परिणीता' का पुनः रिलीज होना दर्शकों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह विद्या बालन की प्रतिभा को फिर से उजागर करेगा और दर्शकों को उनके शुरुआती दिनों की याद दिलाएगा। हमें इस तरह की फिल्मों को बढ़ावा देना चाहिए जो हमारी सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध करती हैं।
NationPress
05/08/2025

Frequently Asked Questions

परिणीता फिल्म का पुनः रिलीज कब होगा?
फिल्म 'परिणीता' 29 अगस्त 2025 को पुनः रिलीज होगी।
विद्या बालन ने फिल्म के बारे में क्या कहा?
विद्या ने कहा कि यह उनके लिए एक शानदार डेब्यू था और फिल्म के निर्देशक प्रदीप सरकार के साथ बिताए पलों को याद किया।
फिल्म का नया ट्रेलर कब रिलीज हुआ?
फिल्म का नया ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है।