क्या छात्रों को समय से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति? योगी सरकार का बड़ा कदम

Click to start listening
क्या छात्रों को समय से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति? योगी सरकार का बड़ा कदम

सारांश

योगी सरकार ने छात्रों के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए छात्रवृत्ति वितरण को समय से पूर्व करने का निर्णय लिया है। यह पहल छात्रों को आर्थिक सहायता और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उन्हें बेहतर भविष्य की दिशा में प्रोत्साहन मिलेगा।

Key Takeaways

  • छात्रवृत्ति का वितरण समय से पहले होगा।
  • योगी सरकार का यह कदम छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगा।
  • ४ लाख से अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति मिलेगी।
  • छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
  • सरकार का प्रयास है कि सभी छात्रों को समान अवसर मिले।

लखनऊ, २४ सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रदेश की योगी सरकार छात्र-छात्राओं के भविष्य और उनके हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। बेहतर शिक्षा माहौल प्रदान करने के साथ-साथ आर्थिक सहायता के रूप में छात्रवृत्ति देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य निरंतर जारी है।

इस क्रम में इस वर्ष एक क्रांतिकारी पहल करते हुए छात्रवृत्ति समय से पहले देने का निर्णय लिया गया है। आगामी २६ सितंबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में प्रदेश के ४ लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण नरेंद्र कश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में छात्रवृत्ति वितरण व्यवस्था में ऐतिहासिक बदलाव किया गया है। पूर्व में छात्रवृत्ति फरवरी-मार्च माह में दी जाती थी, जबकि अब इसे नवरात्र और सितंबर माह में वितरित किया जा रहा है, जिससे छात्र-छात्राएं इसका लाभ समय पर उठा सकें। यह छात्रों के लिए एक तरह से दीपावली का गिफ्ट होगा।

उन्होंने कहा कि वर्ष २०२४ में प्रदेश के पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लगभग ५९ लाख छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति मिली थी, जबकि वर्ष २०२५ में यह संख्या बढ़कर ७० लाख से अधिक हो जाएगी। सरकार द्वारा छात्रवृत्ति का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है।

मंत्री ने कहा कि छात्रों को समय से पूर्व छात्रवृत्ति मिल सके, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मार्गदर्शन लेकर पिछड़ा वर्ग कल्याण, समाज कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने मिलकर व्यापक रणनीति बनाई। यही कारण है कि इस बार छात्रवृत्ति का लाभ छात्रों तक नवरात्र के पवन अवसर पर पहुंचेगा।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप, समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण, राज्य मंत्री समाज कल्याण संजय गोंड, एवं अल्पसंख्यक राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी उपस्थित रहेंगे।

Point of View

बल्कि इसका मनोबल भी बढ़ेगा। यह पहल समाज के सभी वर्गों को एक समान अवसर प्रदान करने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है।
NationPress
24/09/2025

Frequently Asked Questions

छात्रवृत्ति कब वितरित की जाएगी?
छात्रवृत्ति २६ सितंबर को वितरित की जाएगी।
इस बार कितने छात्रों को छात्रवृत्ति मिलेगी?
इस बार ४ लाख से अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति मिलेगी।
छात्रवृत्ति वितरण में क्या बदलाव हुआ है?
पहले छात्रवृत्ति फरवरी-मार्च में मिलती थी, अब यह नवरात्र और सितंबर में दी जाएगी।