क्या अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने अप्रैल-सितंबर छमाही में मजबूत ग्रोथ प्राप्त की?

Click to start listening
क्या अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने अप्रैल-सितंबर छमाही में मजबूत ग्रोथ प्राप्त की?

सारांश

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में रिकॉर्ड ग्रोथ की है। कुल आय में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो कंपनी की स्थिर ऑपरेटिंग प्रदर्शन का परिणाम है। जानिए इस सफलता के पीछे क्या कारण हैं और कंपनी का भविष्य कैसा दिखता है?

Key Takeaways

  • कुल आय में 16 प्रतिशत की वृद्धि
  • एडजस्टेड पीएटी में 42 प्रतिशत का इजाफा
  • ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में मजबूत प्रदर्शन
  • कैश प्रॉफिट 2,212 करोड़ रुपए
  • औसत सिस्टम उपलब्धता 99.6 प्रतिशत

अहमदाबाद, 27 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) ने सोमवार को जानकारी दी कि वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 13,793 करोड़ रुपए हो गई है। वहीं, वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में यह सालाना आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 6,767 करोड़ रुपए हो गई है। इसका मुख्य कारण स्थिर ऑपरेटिंग प्रदर्शन है।

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में एडजस्टेड पीएटी (कर के बाद मुनाफा) सालाना आधार पर 42 प्रतिशत बढ़कर 1,096 करोड़ रुपए हो गया है। इसका कारण ईबीआईटीडीए वृद्धि दर का दोहरे अंक में होना तथा मूल्यह्रास और ब्याज के भुगतान में स्थिर वृद्धि है।

एईएसएल ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेगमेंट के उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में कंपनी का पीएटी सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 557 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, ईबीआईटीडीए दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 2,126 करोड़ रुपए हो गया है।

कंपनी के प्रबंधक निदेशक अनिल सरदाना ने कहा, "अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड, देश की सबसे बड़ी एनर्जी सॉल्यूशंस प्रदाता कंपनी है। इसने दूसरी तिमाही में भी अपनी स्थिति को और मजबूत किया है। कंपनी ने सभी सेगमेंट्स में मजबूत वृद्धि दर रिपोर्ट की है।"

कंपनी के सीईओ कंदर्प पटेल ने कहा, "हमें एक और मजबूत तिमाही की रिपोर्ट करते हुए खुशी हो रही है। प्रभावी ऑन-ग्राउंड क्रियान्वयन और केंद्रित संचालन एवं प्रबंधन (ओएंडएम) परियोजना पूंजीगत व्यय वृद्धि में निरंतर प्रगति को आगे बढ़ा रही है।"

कंपनी के अनुसार, वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में कंपनी का कैश प्रॉफिट 2,212 करोड़ रुपए और वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में 1,167 करोड़ रुपए रहा है।

कंपनी ने तिमाही के दौरान मजबूत ऑपरेशनल पैरामीटर की जानकारी दी है, जिसमें औसत सिस्टम उपलब्धता 99.6 प्रतिशत से अधिक रही। मजबूत लाइन उपलब्धता के परिणामस्वरूप वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में 30 करोड़ रुपए की इंसेंटिव इनकम प्राप्त हुई, जो बेहतर संचालन एवं रखरखाव प्रक्रियाओं को दर्शाती है।

हाल ही में मिले ऑर्डर्स के साथ, कंपनी की कुल निर्माणाधीन ट्रांसमिशन पाइपलाइन 60,004 करोड़ रुपए की हो गई है।

Point of View

NationPress
27/10/2025

Frequently Asked Questions

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस की ग्रोथ दर क्या है?
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में कुल आय में 16 प्रतिशत और एडजस्टेड पीएटी में 42 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
कंपनी का कैश प्रॉफिट कितना है?
कंपनी का कैश प्रॉफिट वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में 2,212 करोड़ रुपए और दूसरी तिमाही में 1,167 करोड़ रुपए रहा है।
कंपनी ने किस क्षेत्र में वृद्धि की है?
कंपनी ने ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेगमेंट में अच्छी वृद्धि दर रिपोर्ट की है।