क्या सेंसेक्स 566 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ, अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड डील की संभावनाएं हैं?
सारांश
Key Takeaways
- सेंसेक्स ने 566 अंक की बढ़त दर्ज की।
- निफ्टी में भी तेजी आई है।
- बाजार में लार्जकैप, मिडकैप, और स्मॉलकैप में तेजी देखी गई।
- अमेरिका-चीन व्यापार डील से निवेशकों का सेंटिमेंट मजबूत हुआ है।
- आगामी समय में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है।
मुंबई, 27 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार के कारोबारी सत्र में मजबूती के साथ समापन किया। बाजार में चौतरफा तेजी का माहौल बना रहा। कारोबार के अंतिम क्षणों में सेंसेक्स 566.96 अंक या 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84,778.84 पर और निफ्टी 170.90 अंक या 0.66 प्रतिशत के साथ 25,966.05 पर था।
लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 548.95 अंक या 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,780.15 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 149.70 अंक या 0.82 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,403.05 पर था।
सेक्टोरल आधार पर ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, प्राइवेट बैंक, इन्फ्रा, कमोडिटीज और पीएसई हरे निशान में बंद हुए, जबकि फार्मा, मीडिया और हेल्थकेयर लाल निशान में रहे।
सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल, इटरनल (जोमैटो), एसबीआई, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, आईटीसी, एनटीपीसी, एचसीएल टेक, मारुति सुजुकी और टीसीएस टॉप गेनर्स रहे। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक, बीईएल, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, एमएंडएम, सन फार्मा और एचयूएल लूजर्स रहे।
बाजार में तेजी की मुख्य वजह अमेरिका और चीन के बीच डील की संभावनाएं थीं, जिससे निवेशकों के सेंटिमेंट को बूस्ट मिला है।
यह तेजी अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा चीनी वस्तुओं पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने का प्रस्ताव विचाराधीन है।
उन्होंने आगे कहा कि चीन सोयाबीन का आयात बढ़ा सकता है और रेयर अर्थ के निर्यात पर प्रतिबंधों में देरी कर सकता है। इस कदम से वैश्विक बाजार का विश्वास और बढ़ा है।
अमेरिका से उम्मीद से कम महंगाई के आंकड़ों ने भी सकारात्मक धारणा को बढ़ावा दिया है और इससे अब बाजार 2025 में ब्याज दरों में दो और कटौती की उम्मीद कर रहे हैं।
भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला था। सुबह 9:16 पर, सेंसेक्स 168 अंक या 0.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ 84,380 पर और निफ्टी 60 अंक या 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,859 पर था।