क्या एसबीआई को एनएसडीएल में निवेश से बंपर मुनाफा हुआ है?

सारांश
Key Takeaways
- एसबीआई का एनएसडीएल में निवेश 1.20 करोड़ रुपए था।
- एनएसडीएल में एसबीआई को 780 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ।
- एनएसडीएल के शेयर की कीमत 62.5 प्रतिशत बढ़ी।
- अन्य बैंकों ने भी एनएसडीएल में मुनाफा कमाया।
- यह निवेश 650 गुना का रिटर्न देता है।
मुंबई, 10 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। हाल ही में शेयर बाजार में लिस्टेड नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को अत्यधिक मुनाफा हुआ है, और इसने रिकॉर्ड 650 गुना का रिटर्न प्राप्त किया है।
6 अगस्त को शेयर बाजार में एनएसडीएल की लिस्टिंग आईपीओ इश्यू प्राइस 800 रुपए से 10 प्रतिशत ऊपर 880 रुपए प्रति शेयर पर हुई थी।
लिस्टिंग के बाद, एनएसडीएल के शेयर की कीमत में तीन सत्रों में 62.5 प्रतिशत का उछाल देखा गया और इसकी कीमत 1,300.30 रुपए पर पहुंच गई है।
इस तेजी के चलते एनएसडीएल में एसबीआई की 3 प्रतिशत हिस्सेदारी की वैल्यू 780 करोड़ रुपए हो गई है।
इस बड़े सरकारी बैंक ने 2 रुपए प्रति शेयर की दर पर एनएसडीएल के 60 लाख स्टॉक्स केवल 1.20 करोड़ रुपए में खरीदे थे, जो 650 गुना के रिटर्न को दर्शाता है।
इसी तरह का मुनाफा आईडीबीआई बैंक को भी हुआ है। उसने भी 2 रुपए प्रति शेयर की दर पर एनएसडीएल के 14.99 प्रतिशत या 2.998 करोड़ शेयर 5.996 करोड़ रुपए में खरीदे थे, जिसकी वैल्यू आज बढ़कर 3,898.80 करोड़ रुपए हो गई है।
स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (एसयूयूटीआई) भी 650 गुना रिटर्न वाले क्लब में शामिल हो गया है। इसने मात्र 2.049 करोड़ रुपए में 1 करोड़ से अधिक एनएसडीएल के शेयर (5.12 प्रतिशत) खरीदे थे।
एसयूयूटीआई के निवेश का मूल्य अब 1,332.68 करोड़ रुपए हो गया है।
इसके अलावा, अन्य सरकारी और निजी कंपनियों, जिन्होंने शुरुआत में एनएसडीएल में निवेश किया था, उन्हें भी बंपर मुनाफा हुआ है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने 12.28 रुपए प्रति शेयर की दर पर 36.84 करोड़ रुपए में एनएसडीएल के 2.99 करोड़ शेयर या 15 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। अब उन शेयरों का मूल्य 3,900.90 करोड़ रुपए हो गया है, और एक्सचेंज को 105 गुना का रिटर्न मिला है।
एचडीएफसी बैंक ने एनएसडीएल में 108.29 रुपए प्रति शेयर की दर पर 1.38 करोड़ शेयर या 6.95 प्रतिशत खरीदे थे, और इस निजी बैंक ने 150.54 करोड़ रुपए खर्च किए थे, जो अब बढ़कर 1,657.54 करोड़ रुपए में बदल गया है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एनएसडीएल में 5.20 रुपए प्रति शेयर की दर पर 51.25 लाख शेयर या 2.56 प्रतिशत शेयर 2.665 करोड़ रुपए में खरीदे थे, जिनकी कीमत अब बढ़कर 666.90 करोड़ रुपए हो गई है, जो 249 गुना के रिटर्न को दर्शाता है।