क्या शेयर बाजार में तेजी लौट आई? सेंसेक्स ने 442 अंक की बढ़त दर्ज की

सारांश
Key Takeaways
- सेंसेक्स में 442 अंक की बढ़त हुई।
- निफ्टी 122 अंक बढ़ा।
- बैंकिंग शेयरों ने बाजार में तेजी को बढ़ावा दिया।
- मिडकैप में भी सुधार देखने को मिला।
- निवेशकों को व्यापार वार्ताओं के परिणामों पर नजर रखनी चाहिए।
मुंबई, 21 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। लगातार दो सत्रों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार के कारोबारी सत्र में तेजी के साथ समाप्ति की। दिन के समापन पर सेंसेक्स में 442.61 अंक या 0.54 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 82,200.34 पर पहुँच गया, वहीं निफ्टी 122.30 अंक या 0.49 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 25,090.70 पर रहा।
बाजार में तेजी का मुख्य कारण बैंकिंग शेयरों की मजबूती रही। निफ्टी बैंक 1.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके अतिरिक्त, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और कमोडिटी में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली। हालांकि, आईटी, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटस और एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।
सेंसेक्स में इटरनल (जोमैटो), आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एमएंडएम, बीईएल, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, टाइटन, बजाज फाइनेंस और अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स रहे। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, टीसीएस, एचयूएल, आईटीसी, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, इन्फ्रोसिस, एशियन पेंट्स और सन फार्मा टॉप लूजर्स रहे।
लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप में भी तेजी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 363.85 अंक या 0.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,468.35 पर बंद हुआ। हालांकि, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 1.35 अंक की मामूली गिरावट आई और यह 18,958.30 पर समाप्त हुआ।
आशिका इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के अनुसार, निफ्टी में आज का कारोबारी सत्र अत्यंत उतार-चढ़ाव भरा रहा। 24,999 पर खुलने के बाद इसमें दोनों दिशाओं में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। दिन के दौरान निफ्टी ने 24,882 के निचले स्तर को छुआ, लेकिन फिर जोरदार खरीदारी के चलते 25,079 के उच्च स्तर को छूने में सफल रहा।
ब्रोकरेज फर्म ने बताया कि अमेरिका और भारत के बीच चल रही व्यापार वार्ताओं से उत्पन्न अनिश्चितता के कारण समग्र बाजार में लाभ की कमी आई है। निवेशक इन चर्चाओं के परिणामों पर ध्यान दे रहे हैं।
भारतीय बाजार की शुरुआत काफी सपाट रही। सुबह 9:45 बजे सेंसेक्स 9 अंक की तेजी के साथ 81,767 और निफ्टी 10 अंक बढ़त के साथ 24,977 पर था।