क्या सोने की कीमत में मामूली गिरावट और चांदी के दाम में तेजी आई है?

सारांश
Key Takeaways
- सोने की कीमत में 150 रुपए की गिरावट आई।
- चांदी की कीमत में 300 रुपए से ज्यादा की तेजी हुई।
- 24 कैरेट सोने का दाम 98,296 रुपए हो गया।
- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का दाम 3,318.40 डॉलर प्रति औंस है।
- निकट भविष्य में सोने के दाम 97,000–98,650 रुपए के दायरे में रहने की संभावना है।
नई दिल्ली, 29 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। मंगलवार के कारोबारी दिन चांदी के दाम में तेजी देखी गई जबकि सोने की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई।
24 कैरेट के सोने की कीमतों में सोमवार के मुकाबले 150 रुपए की गिरावट आई है। वहीं, चांदी की कीमत में 300 रुपए से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई।
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 98,296 रुपए हो गया है, जो पहले 98,446 रुपए था।
इसी तरह 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम भी 138 रुपए कम होकर 90,039 रुपए हो गया है, जो पिछले कारोबारी दिन 90,177 रुपए था।
18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम भी 113 रुपए कम होकर 73,722 रुपए हो गया है, जो पिछले कारोबारी दिन 73,835 रुपए था।
चांदी की कीमत में 323 रुपए की तेजी दर्ज की गई है, जिसके बाद चांदी की कीमत 1,13,307 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो पहले 1,12,984 रुपए प्रति किलो थी।
वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के 5 अगस्त 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.27 प्रतिशत बढ़कर 97,804 रुपए और चांदी के 5 सितंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.2 प्रतिशत बढ़कर 1,13,281 रुपए थी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। कॉमैक्स पर सोना करीब 0.25 प्रतिशत बढ़कर 3,318.40 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.15 प्रतिशत बढ़कर 38.28 डॉलर प्रति औंस पर थी।
विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय नीति बैठक के बीच, सोने की कीमतें 97,900 रुपए पर कारोबार कर रही थीं, जबकि कॉमेक्स पर सोना 0.30 प्रतिशत बढ़कर 3,325 डॉलर पर पहुंच गया।
एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा, "प्रमुख अमेरिकी आर्थिक आंकड़े एडीपी नॉन-फार्म एम्प्लॉयमेंट चेंज, नॉन-फार्म पेरोल, बेरोजगारी दर और जीडीपी, इस सप्ताह फेड के ब्याज दरों के फैसले के साथ जारी होने के साथ, कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहने की उम्मीद है। निकट भविष्य में सोने के 97,000–98,650 रुपए के दायरे में रहने की संभावना है।"