क्या रणवीर शौरी की 'जस्सी वेड्स जस्सी' का नया गाना 'मेकअप' रिलीज़ होने वाला है?
सारांश
Key Takeaways
- रणवीर शौरी की 'जस्सी वेड्स जस्सी' का नया गाना 'मेकअप' जल्द आ रहा है।
- गाने का टीजर पहले ही जारी किया जा चुका है।
- फिल्म का निर्देशन परन बावा ने किया है।
- फिल्म का संगीत कई प्रसिद्ध संगीतकारों ने तैयार किया है।
- फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होगी।
मुंबई, 27 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेता रणवीर शौरी की आने वाली फिल्म 'जस्सी वेड्स जस्सी' का नया गाना 'मेकअप' बहुत जल्द रिलीज़ होने जा रहा है। सोमवार को मेकर्स ने गाने का टीजर जारी किया।
मेकर्स ने गाने का टीजर इंस्टाग्राम पर डाला, जिसमें कैप्शन लिखा था, "तैयार हो जाओ नाचने और चमकने के लिए! साल का सबसे धमाकेदार वेडिंग डांस सॉन्ग 'मेकअप' का टीजर आ गया है। गाना मंगलवार को जारी किया जाएगा।"
यह गाना दर्शकों को शादी के माहौल में झूमने पर मजबूर करेगा। प्रशंसक भी टीजर देखकर गाने की रिलीज़ को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।
'जस्सी वेड्स जस्सी' का निर्देशन परन बावा ने किया है। इससे पहले वे 'रंग दे बसंती', 'कार्तिक कॉलिंग कार्तिक', और 'अंग्रेजी मीडियम' जैसी फिल्मों में सहायक कलाकार के रूप में काम कर चुके हैं। इस फिल्म के साथ वे पहली बार निर्देशन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। फिल्म का निर्माण सोमा सिंह देओ और मजाहिर अब्बास ने किया है, वहीं परवेज आलम खान और ऋषि राज सह-निर्माता हैं।
फिल्म का संगीत आई.पी. सिंह, रेव शेरगिल, शिव कुमार बतालवी, प्रशांक बेवर और हर्षवर्धन सिंह देओ ने तैयार किया है। गानों की कोरियोग्राफी ध्रुव धाला ने की है, जो इसे और भी आकर्षक बनाती है।
शानदार कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस से भरपूर फिल्म 'जस्सी वेड्स जस्सी' दर्शकों को एक मजेदार पारिवारिक मनोरंजन का वादा करती है। फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और साथ ही हंसी, प्यार और हंगामे का एक अनोखा अनुभव लेकर आएगी।
इससे पहले रणवीर शौरी वेब सीरीज ‘बिंदिया के बाहुबली’ में दिखाई दिए थे। इसे राज अमित कुमार ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में सौरभ शुक्ला, रणवीर शौरी, सीमा बिस्वास और शीबा चड्ढा जैसे कलाकार शामिल हैं। फिलहाल अभिनेता ने वेब सीरीज 'द पिरामिड स्कीम' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी।