क्या भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता शर्मा ने नेहा कक्कड़ के गाने 'एक तो कम जिंदगानी' पर डांस किया?

सारांश
Key Takeaways
- श्वेता शर्मा का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना।
- गाना 'एक तो कम जिंदगानी' ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
- सोशल मीडिया पर कलाकारों की उपस्थिति बढ़ रही है।
- भोजपुरी इंडस्ट्री में नये कलाकारों का आगमन हो रहा है।
- गाने का रीमिक्स वर्जन दर्शकों को पसंद आ रहा है।
मुंबई, 5 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। भोजपुरी फिल्म जगत में अब डांस और अभिनय के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी कलाकारों की खास उपस्थिति देखी जाती है। इन दिनों इंस्टाग्राम फैंस के साथ जुड़ने का एक आसान और मनोरंजक माध्यम बन गया है, जहां कलाकार अपनी ज़िंदगी के अनमोल पल, परफॉर्मेंस, और विशेष आयोजनों की झलकियां साझा करते हैं। इसी कड़ी में, रविवार को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विशेष वीडियो साझा किया।
यह पोस्ट उनके फैंस के बीच काफी चर्चित हो गई है। इस वीडियो में श्वेता शर्मा ने अपनी अद्भुत नृत्य कला को प्रदर्शित करते हुए नेहा कक्कड़ के गाने 'एक तो कम जिंदगानी' पर परफॉर्म किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस इंस्टाग्राम पोस्ट में, उन्होंने एक इवेंट में अपनी परफॉर्मेंस का वीडियो साझा किया है, जिसमें वह ऊर्जा से भरपूर डांस करती नजर आ रही हैं। उनका डांस इतना आकर्षक और प्रभावशाली है कि हर कोई उनके वीडियो को बार-बार देखना चाहता है। वीडियो में वह नेहा कक्कड़ और यश नारवेकर के गाने 'एक तो कम जिंदगानी' पर नोरा फतेही की शैली में डांस करती दिख रही हैं। अपने शानदार डांस मूव्स से श्वेता ने स्टेज पर धूम मचा दी। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "'प्यार दो प्यार लो' पर पावर पैक और एनर्जेटिक परफॉर्मेंस। स्टेज पर मजा दिया धमाल। प्योर वाइब्स। ऑडियंस ने भरपूर एन्जॉय किया।"
गाने 'एक तो कम जिंदगानी' की बात करें तो इसे नेहा कक्कड़ और यश नारवेकर ने गाया है। इसके संगीतकार तनिष्क बागची हैं। यह गाना एक पुराने क्लासिक गीत 'प्यार दो प्यार लो' का रीमिक्स वर्जन है, जिसे पहले सपना मुखर्जी ने गाया था।
हाल ही में, श्वेता शर्मा को पवन सिंह के गाने 'घाघरी' के लिए काफी सराहना मिली। म्यूजिक वीडियो में उनके ग्लैमरस लुक ने चार चांद लगा दिए। वहीं, पवन सिंह का अलग अंदाज इंटरनेट पर काफी चर्चित हुआ था।