क्या बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में 'हंगामा' होगा? कुनिका और फरहाना ने मिलकर स्टेज पर गिराई बिजलियां
सारांश
Key Takeaways
- ग्रैंड फिनाले में फरहाना भट्ट का नाम सबसे आगे है।
- शो में कई मशहूर कंटेस्टेंट्स ने अपनी प्रतिभा दिखाई है।
- आज रात 9 बजे शो का प्रसारण होगा।
मुंबई, 7 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। 7 दिसंबर यानी रविवार को बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है और दर्शकों को यह जानने के लिए कि शो की ट्रॉफी कौन सा कंटेस्टेंट जीतेगा, थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
ग्रैंड फिनाले की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें कुनिका, नेहल चुडासमा और फरहाना मिलकर 'हंगामा' कर रही हैं।
इस प्रोमो में बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले की कुछ झलकियां देखने को मिली हैं। इसमें कुनिका सदानंद, नेहल चुडासमा और फरहाना भट्ट एक साथ 'हंगामा हो गया' गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं। तीनों ने ब्लैक आउटफिट पहने हैं और उनका डांस दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहा है।
प्रोमो के साथ लिखा गया है, "आज होगा असली ड्रामा, जब फरहाना, नेहल और कुनिका अपनी परफॉर्मेंस से हंगामा करेंगी! देखिए ग्रैंड फिनाले आज रात 9 बजे।"
प्रोमो रिलीज होते ही, फरहाना भट्ट का नाम विजेता के रूप में सामने आ रहा है। सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, और लोग उन्हें बिग बॉस 19 का संभावित विजेता मान रहे हैं। इससे पहले, बिग बॉस 12 की विजेता टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने भी फरहाना को समर्थन दिया था।
ग्रैंड फिनाले में अशनूर कौर और अभिषेक बजाज एक साथ डांस परफॉर्मेंस देंगे, जबकि अमाल मलिक और शहबाज बदेशा भी अपने डांस से फैंस का मनोरंजन करेंगे। गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी की जोड़ी भी स्टेज पर धमाल मचाएगी।
ज्ञात हो कि फरहाना भट्ट ग्रैंड फिनाले में पहुंच चुकी हैं, जबकि नेहल और कुनिका शो से बाहर हो चुकी हैं। फिनाले के टॉप फाइव फाइनलिस्ट में फरहाना, तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे और अमाल मलिक शामिल हैं। रविवार की रात इन पांच कंटेस्टेंट की किस्मत का फैसला होने वाला है। वोटिंग लाइंस भी खुल चुकी हैं और फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट कर रहे हैं।