क्या दीपावली पर मिठाइयों और पकवानों में पूरी तरह डूबना चाहती हैं पारुल गुलाटी?

Click to start listening
क्या दीपावली पर मिठाइयों और पकवानों में पूरी तरह डूबना चाहती हैं पारुल गुलाटी?

सारांश

पारुल गुलाटी इस दीपावली अपने परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाने की योजना बना रही हैं, जिसमें मिठाइयों का भरपूर आनंद लेने का उनका इरादा है। जानिए उनके इस त्योहार के प्रति विचार और नई वेब सीरीज के बारे में।

Key Takeaways

  • पारुल गुलाटी का दीपावली का जश्न परिवार और दोस्तों के साथ मनाने का इरादा है।
  • दीपावली के समय मिठाइयों का आनंद लेने का उनका प्लान है।
  • पारुल ने इस फेस्टिव सीजन में फिटनेस को प्राथमिकता नहीं दी है।

मुंबई, 15 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेत्री पारुल गुलाटी इस बार दीपावली का त्योहार अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ मनाने वाली हैं। उनके लिए दीपावली केवल एक दिन का त्योहार नहीं, बल्कि एक लंबे उत्सव की शुरुआत है जो नए साल तक जारी रहता है।

राष्ट्र प्रेस से बातचीत में पारुल ने कहा, ''दीपावली के दिन मेरी योजना अपने परिवार के साथ घर पर रहने की है। लेकिन उससे पहले, मैं कुछ दोस्तों की दीपावली पार्टियों में जा रही हूं। इन पार्टियों में ढेर सारी मिठाइयों का आनंद लेने का इंतजार कर रही हूं।''

पारुल का मानना है कि दीपावली से लेकर नए साल तक का समय खुशियों और स्वादों से भरा होता है, जिसमें खुद को रोकना बहुत मुश्किल हो जाता है।

उन्होंने मजाक करते हुए कहा, ''मुझे लगता है कि जब मुंह में मिठाई जाती है, तो एक ही काफी नहीं होती। इसके बाद आपको खाते रहना पड़ता है। इस पूरे फेस्टिव सीजन में मेरा कोई फिटनेस प्लान नहीं है। इस समय मैं खुद को मिठाइयों और पकवानों में पूरी तरह डूबो देना चाहती हूं और यही मेरा प्लान है।''

पारुल ने बताया कि हर साल दीपावली के बाद वह अपनी नानी के घर जाती हैं और वहां एक हफ्ते तक परिवार के साथ समय बिताती हैं। यह उनके लिए एक खास परंपरा है, जिससे वह हर साल जुड़ी रहती हैं। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि जब तक ये त्योहार खत्म नहीं हो जाते, तब तक फिटनेस के बारे में सोचने का सवाल ही नहीं उठता।

फिल्मी करियर की बात करें तो पारुल गुलाटी ने 'पी.ओ.डब्ल्यू.- बंदी युद्ध के', 'सेलेक्शन डे', और 'गर्ल्स हॉस्टल' जैसे चर्चित शोज में काम किया है। अब वह जल्द ही एक नई वेब सीरीज 'दोनाली' में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ दिव्येंदु और बरुन सोबती जैसे लोकप्रिय अभिनेता भी हैं।

यह सीरीज 1960 के दशक के चंबल की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसे मध्य प्रदेश की विभिन्न जगहों पर शूट किया गया है। शो का निर्देशन ई निवास ने किया है। इसमें चंकी पांडे और यशपाल शर्मा जैसे अनुभवी कलाकार भी शामिल हैं।

Point of View

बल्कि यह परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने का भी एक अनमोल अवसर है। यह समय हमें एकजुट करता है और हमारी संस्कृति को मजबूत बनाता है।
NationPress
15/10/2025

Frequently Asked Questions

पारुल गुलाटी दीपावली कैसे मनाने जा रही हैं?
पारुल गुलाटी इस बार दीपावली का त्योहार अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ मनाएंगी।
क्या पारुल इस फेस्टिव सीजन में फिटनेस का ध्यान रख रही हैं?
पारुल ने कहा है कि इस फेस्टिव सीजन में उनका कोई फिटनेस प्लान नहीं है।
पारुल किस नई वेब सीरीज में नजर आएंगी?
पारुल जल्द ही 'दोनाली' नामक नई वेब सीरीज में दिखाई देंगी।