क्या ‘120 बहादुर’ में फरहान अख्तर की भूमिका से दर्शक प्रभावित होंगे?

सारांश
Key Takeaways
- फिल्म '120 बहादुर' में 1962 के भारत-चीन युद्ध की कहानी है।
- फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी की भूमिका में हैं।
- फिल्म में वीरता और बलिदान का संदेश दिया गया है।
- टीजर में दमदार डायलॉग्स शामिल हैं।
- फिल्म का निर्देशन रजनीश 'राजी' घई ने किया है।
मुंबई, 5 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। मेजर शैतान सिंह भाटी और देश के सैनिकों की वीरता और बलिदान पर आधारित फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ का नया टीजर जारी किया गया है। इस टीजर में दमदार डायलॉग्स और सीन शामिल हैं, जहाँ फरहान कहते हैं, ‘वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है।’
फिल्म का टीजर एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत किया गया है, जिसमें फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी (परमवीर चक्र विजेता) की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस 2 मिनट 8 सेकंड के टीजर की शुरुआत एक सवाल से होती है, “18 नवंबर को रेजांग ला में क्या हुआ था?” इसके बाद माइनस 24 डिग्री की कठिन परिस्थितियों में सैनिकों का हौसला दिखाया गया है। फरहान का डायलॉग, “मेरे पिताजी कहते थे कि यह वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बल्कि बलिदान भी मांगती है। मुझे आखिरी दम तक लड़ना मंजूर है, मगर पीछे हटना नहीं,” सैनिकों की वीरता और समर्पण को प्रदर्शित करता है।
इस टीजर में 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध के दृश्यों के बीच एक आवाज सुनाई देती है, “मैं चाहता हूं कि यह कहानी सच हो, मगर बिना किसी सबूत के कैसे?”
फिल्म में मेजर शैतान सिंह भाटी और देश के सैनिकों की वीरता और बलिदान को दर्शाया गया है, जिसमें फरहान अख्तर मुख्य भूमिका में हैं। निर्माताओं ने बताया कि यह फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले 120 बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि है।
फिल्म का निर्देशन रजनीश 'राजी' घई ने किया है और इसका निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अमित चंद्रा के ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो के साथ मिलकर किया है।
फिल्म की शूटिंग 14,000 फीट की ऊंचाई पर माइनस 5 से 10 डिग्री तापमान में की गई, जिसके लिए फरहान ने शारीरिक और मानसिक रूप से कठिनाइयों का सामना किया। यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।