क्या 'हक' फिल्म सामाजिक मुद्दों पर नया नजरिया पेश करेगी?

Click to start listening
क्या 'हक' फिल्म सामाजिक मुद्दों पर नया नजरिया पेश करेगी?

सारांश

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की नई फिल्म 'हक' एक महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे पर आधारित है। यह फिल्म मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम केस को छूती है और दर्शकों को एक नई दृष्टि प्रदान करती है। इस फिल्म में संतुलित नजरिए के साथ गहरे सामाजिक पहलुओं पर चर्चा की गई है।

Key Takeaways

  • सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्म है।
  • फिल्म में महिलाओं के अधिकारों पर जोर दिया गया है।
  • निर्देशक ने एक निष्पक्ष दृष्टिकोण रखा है।
  • फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है।
  • इसमें सामाजिक जागरूकता का तत्व है।

मुंबई, 27 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। बॉलीवुड के अभिनेता इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म 'हक' का ट्रेलर सोमवार को एक भव्य कार्यक्रम में लॉन्च हुआ। यह फिल्म मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम केस पर आधारित है, जिसे आमतौर पर शाह बानो केस के नाम से जाना जाता है।

इसमें एक महिला ने तलाक के बाद अपने पति से गुजारा भत्ता मांगा था और सुप्रीम कोर्ट ने उसके पक्ष में फैसला सुनाते हुए उसे धर्मनिरपेक्ष कानून के तहत गुजारा भत्ता दिया। लेकिन, इस फैसले पर कुछ मुस्लिम समूहों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की क्योंकि उन्हें लगा कि यह शरिया का उल्लंघन है।

ट्रेलर लॉन्च के दौरान इमरान हाशमी ने कहा कि यह फिल्म एक गंभीर मुद्दे को छूती है।

उन्होंने कहा, "जब मैं ऐसी कोई स्क्रिप्ट पढ़ता हूं, तो मैं उसे एक अभिनेता के तौर पर देखता हूं। इस फिल्म में पहली बार मुझे एक मुसलमान का नजरिया लाना पड़ा क्योंकि इसका सब्जेक्ट बहुत ही संवेदनशील था। उस ऐतिहासिक मामले की बात करें तो, पूरा देश एक तरह से दो हिस्सों में बंटा हुआ था। एक तरफ धर्म और व्यक्तिगत आस्था थी, और दूसरी तरफ संवैधानिक अधिकार और धर्मनिरपेक्ष अधिकार। लेकिन मुझे यह देखना था कि क्या इस फिल्म में निर्देशक और लेखक का नजरिया संतुलित, निष्पक्ष और तटस्थ था। इसका जवाब है, हां। यह बिल्कुल तटस्थ था।"

हाशमी ने आगे कहा, "जाहिर है, जब लोग फिल्म देखकर थिएटर से बाहर निकलेंगे, तो हमें नहीं पता कि उनकी क्या राय होगी। लेकिन मुझे पता है कि अधिकतर लोगों को यह बेहद संतुलित लगेगी। यह फिल्म महिलाओं का समर्थन करती है। इसमें एक खास सामाजिक जागरूकता है और अपने समुदाय के लिए मुझे लगा कि यह एक उदार मुसलमान के नजरिए से बनी है। मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन फिल्म है और मुसलमानों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए क्योंकि आप इससे एक बहुत ही अलग तरह से जुड़ेंगे।"

फिल्म 'हक' को सुपर्ण एस वर्मा ने डायरेक्ट किया है। इसमें शीबा चड्ढा, दानिश हुसैन और असीम हट्टंगडी जैसे कलाकार भी शामिल हैं। यह फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की कहानी मशहूर जर्नलिस्ट जिग्ना वोरा की पुस्तक 'बानो: भारत की बेटी' पर आधारित है। इस फिल्म को जंगली पिक्चर्स, इन्सोम्निया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इसके गाने भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं।

Point of View

जिसमें धर्म, व्यक्तिगत आस्था और संवैधानिक अधिकारों की चर्चा की गई है। यह एक संतुलित दृष्टिकोण से बनाई गई है, जो समाज में एक सकारात्मक संवाद का निर्माण कर सकती है।
NationPress
27/10/2025

Frequently Asked Questions

फिल्म 'हक' की कहानी किस पर आधारित है?
फिल्म 'हक' मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम केस पर आधारित है।
इस फिल्म में कौन-कौन से कलाकार हैं?
इस फिल्म में इमरान हाशमी, यामी गौतम, शीबा चड्ढा, दानिश हुसैन और असीम हट्टंगडी शामिल हैं।
फिल्म कब रिलीज होगी?
फिल्म 'हक' 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।