क्या ईशान खट्टर का फिल्मी सफर बाल कलाकार से 'द परफेक्ट कपल' तक है?

Click to start listening
क्या ईशान खट्टर का फिल्मी सफर बाल कलाकार से 'द परफेक्ट कपल' तक है?

सारांश

ईशान खट्टर का सफर बाल कलाकार से लेकर एक अंतरराष्ट्रीय अभिनेता तक की कहानी है। उनकी मेहनत और प्रतिभा ने उन्हें बड़े पर्दे पर एक खास पहचान दिलाई है। जानें कैसे उन्होंने अपने करियर में विविधता लाई और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है।

Key Takeaways

  • ईशान खट्टर ने बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की।
  • उन्होंने धड़क जैसी फिल्मों से पहचान बनाई।
  • उनका काम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है।
  • ईशान की फिटनेस और डांसिंग स्किल्स की सराहना होती है।
  • उनकी फिल्म 'होमबाउंड' का चयन कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ।

मुंबई, 31 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रख्यात अभिनेता ईशान खट्टर ने भले ही कुछ ही चुनिंदा प्रोजेक्ट्स में काम किया हो, लेकिन वे एक डांस मास्टर और फिटनेस आइकॉन भी हैं। उनकी बॉडी और स्टाइल की सराहना हर जगह होती है।

ईशान ने अभिनय में कदम महज 10 साल की उम्र में रखा। उन्होंने साल 2005 में फिल्म 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी!' में बतौर बाल कलाकार के रूप में अपनी शुरुआत की। उनका जन्म 1 नवंबर 1995 को प्रसिद्ध अभिनेत्री नीलिमा अजीम और अभिनेता राजेश खट्टर के घर हुआ था।

नीलिमा ईशान के साथ-साथ शाहिद कपूर की मां भी हैं। नीलिमा ने साल 1990 में पंकज कपूर से विवाह किया था, जिससे शाहिद कपूर का जन्म हुआ, लेकिन यह विवाह केवल 11 साल तक चला और इसके बाद दोनों ने 1984 में तलाक ले लिया।

जहां पंकज ने 1988 में सुप्रिया पाठक से विवाह किया, वहीं नीलिमा ने अभिनेता राजेश खट्टर से शादी की। ईशान ने अपनी सारी पढ़ाई मुंबई में की है।

कम लोग जानते हैं, लेकिन ईशान ने 'धड़क' से पहले 2016 में 'उड़ता पंजाब' फिल्म में अभिषेक चौबे के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम किया। इसके बाद उन्होंने 2017 में 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' से हीरो बनकर डेब्यू किया। फिर, वे जान्हवी कपूर के साथ 'धड़क' फिल्म में नजर आए।

इसके बाद अभिनेता 'अ सूटेबल बॉय' में दिखे, जिसका निर्देशन मीरा नायर ने किया था। इसके पश्चात उन्होंने अनन्या पांडे के साथ 'खाली पीली' फिल्म में काम किया, जो ओटीटी पर रिलीज हुई थी। इसके बाद वे कटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ कॉमेडी हॉरर 'फोन भूत' में भी थे।

ईशान ने बॉलीवुड के साथ-साथ अमेरिका में भी अपनी अभिनय की क्षमता का लोहा मनवाया है। उन्होंने साल 2024 में नेटफ्लिक्स सीरीज 'द परफेक्ट कपल' में अभिनय किया, जिसमें उनके साथ निकोल किडमैन थीं। इस किरदार में उनके अभिनय ने अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को प्रभावित किया।

साल 2025 में उनकी फिल्म 'होमबाउंड' का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ। कान्स में फिल्म के चयन ने ईशान के करियर को एक अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई और उन्हें एक विश्व स्तरीय कलाकार के रूप में आगे बढ़ाया।

Point of View

NationPress
01/11/2025

Frequently Asked Questions

ईशान खट्टर का जन्म कब हुआ था?
ईशान खट्टर का जन्म 1 नवंबर 1995 को हुआ था।
ईशान खट्टर ने अपने करियर की शुरुआत कब की थी?
ईशान खट्टर ने अपने करियर की शुरुआत 10 साल की उम्र में की थी।
ईशान खट्टर के माता-पिता कौन हैं?
ईशान खट्टर के माता-पिता नीलिमा अजीम और राजेश खट्टर हैं।
ईशान खट्टर की प्रमुख फिल्में कौन सी हैं?
ईशान खट्टर की प्रमुख फिल्मों में 'धड़क', 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' और 'फोन भूत' शामिल हैं।
ईशान खट्टर ने 'द परफेक्ट कपल' में किसके साथ काम किया?
ईशान खट्टर ने 'द परफेक्ट कपल' में निकोल किडमैन के साथ काम किया।