क्या डेब्यू फिल्म से छाईं किम शर्मा, लेकिन करियर की गाड़ी पटरी पर नहीं दौड़ी?
सारांश
Key Takeaways
- किम शर्मा का करियर 'मोहब्बतें' से शुरू हुआ।
- उनकी पर्सनल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव आए।
- वह अब धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी में काम कर रही हैं।
- किम ने कई सफल फिल्मों में काम किया, लेकिन वे बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं।
- सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता लगातार बनी हुई है।
मुंबई, 20 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। क्या आपको याद है साल 2000 में आई मल्टीस्टारर रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म की क्यूट संजना? इस फिल्म में कई बड़े सितारे थे, लेकिन किम शर्मा ने अपनी खूबसूरती, मासूमियत और बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने में सफलता हासिल की। हालांकि, इसके बाद उन्हें वैसी हिट फिल्में नहीं मिलीं, जिससे उनका करियर धीरे-धीरे कमजोर होता चला गया।
आदित्य चोपड़ा की इस फिल्म में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े सितारों के साथ कई नए चेहरों ने डेब्यू किया था, लेकिन किम शर्मा ने अपनी मासूमियत और खूबसूरती के साथ सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया। उनका किरदार इतना यादगार था कि डेब्यू के साथ ही वह एक स्टार बन गईं। 'मोहब्बतें' आदित्य चोपड़ा की दूसरी फिल्म थी, जिसमें शाहरुख और अमिताभ पहली बार साथ नजर आए थे।
किम शर्मा का जन्म 21 जनवरी 1980 को महाराष्ट्र के अहमदनगर में हुआ। उन्होंने इस फिल्म से काफी लोकप्रियता प्राप्त की, लेकिन दुर्भाग्य से उनका करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा। डेब्यू के बाद उन्होंने 'तुमसे अच्छा कौन है', 'मगधीरा', 'मनी है तो हनी है', 'ताज महल: एन इटरनल लव स्टोरी', 'टॉम, डिक एंड हैरी', और 'छोड़ो ना यार' जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर सकी।
साल 2011 के आसपास, किम ने एक्टिंग से दूरी बना ली। उनकी अंतिम फिल्म 'लूट' मानी जाती है। उन्होंने केन्या के व्यवसायी अली पंजानी से शादी के बाद एक्टिंग करियर को विराम दे दिया और वहां होटल बिजनेस में हाथ आजमाया।
किम शर्मा की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही। उनके कई हाई-प्रोफाइल रिलेशनशिप्स और अफेयर्स ने सुर्खियां बटोरीं। सबसे चर्चित था क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ उनका रिश्ता जो लंबा चला, लेकिन अंततः टूट गया। इसके अलावा, उनकी कई बार एंगेजमेंट की खबरें भी सुर्खियों में रहीं। दुखद है कि किम की पंजानी के साथ शादी भी ज्यादा नहीं चली और साल 2016 में उनका तलाक हो गया। किम ने वतन लौटने के बाद एक्टिंग में फिर से शुरुआत करने की कोशिश भी की, लेकिन सफल नहीं हो पाईं। उनका नाम अभिनेता हर्षवर्धन राणे और टेनिस स्टार लिएंडर पेस के साथ भी जुड़ा।
अब किम शर्मा एक्टिंग से दूर हैं और प्रोफेशनल लाइफ में सफल हैं। वर्तमान में वह धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी में एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं, जहां वह टैलेंट मैनेजमेंट करती हैं। इसके साथ ही, किम मुंबई में एक ब्राइडल ग्रूमिंग सेंटर भी चला रही हैं। वह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी फिटनेस, ट्रैवल और लाइफस्टाइल से संबंधित पोस्ट करती रहती हैं।