क्या पापा जैकी श्रॉफ के और करीब ले जाएगा 'छोरियां चली गांव' शो? : कृष्णा श्रॉफ

सारांश
Key Takeaways
- कृष्णा श्रॉफ का नया रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव'
- गांव की सच्ची जिंदगी का अनुभव
- शारीरिक और मानसिक विकास के लिए नए कौशल
- पिता जैकी श्रॉफ के अनुभवों के करीब जाने का मौका
- महिलाओं की आत्मनिर्भरता का उदाहरण
मुंबई, 17 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। कृष्णा श्रॉफ जल्द ही एक रिएलिटी शो 'छोरियां चली गांव' के माध्यम से टीवी पर अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। उन्हें उम्मीद है कि यह शो उन्हें उनके पिता और प्रसिद्ध अभिनेता जैकी श्रॉफ के उन अनुभवों के करीब ले जाएगा, जिन्हें उन्होंने गांव में जीया है।
राष्ट्र प्रेस से खास बातचीत में कृष्णा श्रॉफ ने बताया कि उनके पिता जैकी श्रॉफ उनके इस रिएलिटी शो 'छोरियां चली गांव' में शामिल होने को लेकर सबसे ज्यादा खुश हैं।
जब कृष्णा से पूछा गया कि उनके पिता की प्रतिक्रिया क्या थी, तो उन्होंने कहा, "वो सबसे ज्यादा उत्साहित हैं। उन्हें सादगी से भरा जीवन बहुत पसंद है। जब उन्हें पता चला कि मैं गांव की जिंदगी को दर्शाने वाले शो में हिस्सा ले रही हूं, तो वे बहुत खुश हुए। मुझे लगता है कि इस शो के जरिए मैं उनके जीवन के उस दृष्टिकोण को और बेहतर समझ पाऊंगी।"
कृष्णा श्रॉफ ने बताया, "मेरा भाई टाइगर श्रॉफ मुझसे बार-बार पूछते हैं, 'क्या तुम वाकई यह करना चाहती हो?' क्योंकि वे जानते हैं कि मैं किस तरह की जिंदगी जीती हूं। लेकिन मुझे विश्वास है कि मैं उन्हें इस शो से चौंका दूंगी। शो में मेरा प्रदर्शन देखने के बाद उन्हें मुझ पर गर्व होगा।"
कृष्णा श्रॉफ ने कहा कि उन्हें 'छोरियां चली गांव' शो करने की सबसे बड़ी वजह यह है कि इसमें बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि मैं इस अनुभव को पूरी तरह से अपनाने जा रही हूं। यहां मैं ऐसी जरूरी बातें और जिंदगी के हुनर सीखूंगी, जिनका इस्तेमाल मैं अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कर सकूं।"
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें गांव के लोगों से ही नहीं, बल्कि शो की अन्य लड़कियों से भी बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा। ये सभी महिलाएं मजबूत और आत्मनिर्भर हैं, और उनकी जिंदगी से सीखने के लिए बहुत कुछ है।
कृष्णा श्रॉफ ने बताया कि इस शो में सबसे कठिन काम उनके लिए खाना बनाना होगा। उन्होंने कहा, "खाना बनाना मेरे लिए एकदम नया है, मैंने कभी ऐसा नहीं किया। जब शहर की लड़कियां ऐसे काम करने की कोशिश करेंगी जो उन्होंने कभी नहीं किए, यही चीज शो को मजेदार बनाएगी। मैं चाहती हूं कि लोग इसे देखकर हंसे और साथ ही कुछ सीखें भी। मुझे भरोसा है कि इस शो से सभी को कुछ न कुछ सीखने को जरूर मिलेगा।"
नया रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' जी टीवी पर जल्द ही आने वाला है। इसमें 11 शहरी लड़कियां गांव की जिंदगी जीकर एक अलग अनुभव प्राप्त करेंगी। इस शो को 'रोडीज' के मशहूर होस्ट रणविजय सिंघा प्रस्तुत करेंगे।