क्या प्रभास को स्टारडम का घमंड नहीं है?
सारांश
Key Takeaways
- प्रभास की सादगी उनके स्टारडम की सबसे बड़ी पहचान है।
- फिल्म 'द राजा साहब' दर्शकों के लिए एक नया अनुभव पेश करेगी।
- बोमन ईरानी का अनुभव इस बात को दर्शाता है कि असली सितारे सादगी में होते हैं।
मुंबई, 5 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। 'बाहुबली' जैसी ऐतिहासिक फिल्म देने वाले अभिनेता प्रभास अपनी नई फिल्म 'द राजा साहब' को लेकर चर्चा में हैं।
अभिनेता अपनी फिल्म का जोरदार प्रमोशन कर रहे हैं और सोमवार को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट भी आयोजित किया गया, जहां बोमन ईरानी, जरीना वहाब, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, और रिद्धि कुमार उपस्थित थे। सभी ने फिल्म से जुड़े अपने अनुभव साझा किए, लेकिन वरिष्ठ अभिनेता बोमन ईरानी का कहना है कि प्रभास एक डाउन टू अर्थ अभिनेता हैं।
बोमन ईरानी प्रभास की फिल्म 'द राजा साहब' में दिखाई देंगे। अभिनेता ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान प्रभास की बहुत प्रशंसा की और कहा कि वे बहुत बड़े सुपरस्टार हैं, लेकिन असल जिंदगी में वे बेहद साधारण हैं। अपना अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि जब हम सेट पर पहुंचे तो एक बड़े सुपरस्टार का ऑरा होता है, लेकिन प्रभास के साथ काम करके ऐसा बिल्कुल भी महसूस नहीं हुआ।
उन्होंने आगे कहा कि हमें लगा कि वे बड़े सुपरस्टार की तरह व्यवहार करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने सेट पर मौजूद सभी लोगों, चाहे वो टेक्निशियन हो या मेकअप मैन, एक युवा लड़के की तरह बात की। उनकी बातों में मासूमियत झलकती थी। वे अपने स्टारडम का आनंद लेते हैं, लेकिन इसे दूसरों पर थोपते नहीं हैं।
यह बात सभी जानते हैं कि प्रभास को फिल्म 'बाहुबली' से प्रसिद्धि मिली, लेकिन योद्धा के किरदार से इतर उनकी अन्य फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट भी नहीं निकाल पाईं। उनकी 'सालार', 'आदिपुरुष', 'राधे-श्याम', और 'साहो' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थीं। अब अभिनेता की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द राजा साहब' से निर्माता और दर्शकों को बहुत उम्मीदें हैं।
'द राजा साहब' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें प्रभास का एक अलग ही अवतार देखने को मिलेगा। फिल्म को निर्देशित करने वाले मारुति का कहना है कि यह फिल्म प्रभास के फैंस के लिए एक तोहफा है, क्योंकि इसमें उनकी कॉमिक टाइमिंग और डायलॉग दोनों ही लाजवाब हैं।
फिल्म 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और दर्शक इसे तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, और मलयालम भाषाओं में देख पाएंगे।