क्या धर्मेंद्र जी लीजेंड हैं जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता? नीतू चंद्रा का बयान
सारांश
Key Takeaways
- धर्मेंद्र जी का योगदान भारतीय सिनेमा में अमिट रहेगा।
- नीतू चंद्रा की फिल्म छठ का प्रचार महत्वपूर्ण है।
- क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए एनएफडीसी जैसे प्लेटफॉर्म आवश्यक हैं।
- फिल्म छठ पारिवारिक संबंधों और त्योहारों का संगम है।
- भारतीय फिल्म महोत्सव, आईएफएफआई, क्षेत्रीय फिल्मों को पहचान देता है।
गोवा, 26 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। गरम मसाला और 13बी जैसी चर्चित फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली नीतू चंद्रा अब फिल्म निर्माता बन चुकी हैं।
एक्ट्रेस काफी समय से अपनी क्षेत्रीय फिल्म छठ का प्रचार कर रही हैं। उनकी फिल्म छठ को आईएफएफआई में प्रदर्शित किया गया है। अब एनएफडीसी के मंच पर उन्होंने अपनी फिल्म को लेकर खुलकर बात की और दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र देओल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे अभिनेता कभी नहीं जाते।
धर्मेंद्र देओल को श्रद्धांजलि देते हुए नीतू चंद्रा काफी भावुक दिखीं। उन्होंने कहा, "धर्मेंद्र जी एक लीजेंड हैं, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे हमारे लिए प्रेरणा हैं क्योंकि उनकी फिल्में देखकर हम बड़े हुए हैं। ऐसे कलाकार कभी नहीं जाते, बल्कि अपनी फिल्मों और काम से वे हमेशा हमारे बीच रहते हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।"
भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) पर बात करते हुए नीतू चंद्रा ने कहा कि एक निर्माता के रूप में, मैं कह सकती हूं कि ये प्लेटफॉर्म हमारे जैसे निर्माताओं और निर्देशकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि यहां हमारी फिल्मों को पहचान मिलती है। मैं गर्व के साथ यहां बिहार की एकमात्र फिल्म छठ का प्रतिनिधित्व कर रही हूं।
उन्होंने आगे कहा कि आईएफएफआई जैसे मंच भारतीय और क्षेत्रीय फिल्मों के बीच एक महत्वपूर्ण पुल की तरह काम करते हैं। यहां क्षेत्रीय त्योहारों पर बनी फिल्मों को भी सम्मान दिया जाता है, इसके लिए मैं भारत सरकार का धन्यवाद करती हूं, जो हिंदी सिनेमा के साथ-साथ क्षेत्रीय फिल्मों को भी प्रोत्साहित कर रही है।
अपनी फिल्म छठ पर नीतू चंद्रा ने बताया कि छठ केवल एक त्योहार नहीं है, बल्कि यह एक उत्सव है। हमने अपनी फिल्मों में छठ के उत्सव को परिवार से जोड़कर दिखाया है। फिल्म में चाचा और भतीजे के पारिवारिक विवाद के साथ छठ के महत्व को पर्दे पर प्रदर्शित करने की कोशिश की गई है। उल्लेखनीय है कि नीतू चंद्रा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म छठ 24 अक्टूबर 2025 को वेव्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में निधि चौहान, अलका याग्निक और शारदा सिन्हा के उत्कृष्ट और भावुक गीत भी शामिल हैं।