क्या रानी चटर्जी ने 'खंड लगदी' पर ठुमके लगाकर फैंस का दिल जीत लिया?
सारांश
Key Takeaways
- रानी चटर्जी का नया डांस वीडियो वायरल हो रहा है।
- वीडियो में उनकी खूबसूरती और एनर्जी शानदार है।
- फैंस ने उन्हें बहुत सराहा है।
मुंबई, 16 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। भोजपुरी सिनेमा की क्वीन मानी जाने वाली रानी चटर्जी अपने फिटनेस वीडियो, फोटोशूट और रील्स के कारण अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चित रहती हैं। रविवार को जब रानी चटर्जी ने 'खंड लगदी' गाने पर ठुमके लगाए, तो उन्होंने भोजपुरी के साथ-साथ पंजाबी म्यूजिक के प्रेमियों का भी दिल जीत लिया। इस दौरान, रानी के एक फैन ने अपनी दिल की ख्वाहिश भी बयां कर दी।
वास्तव में, रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह शहनाज गिल की फिल्म 'इक कुड़ी' के नए पंजाबी सॉन्ग 'खंड लगदी' पर डांस कर रही हैं। जैसे ही यह वीडियो पोस्ट किया गया, यह इंस्टाग्राम पर ट्रेंड करने लगा।
इस वीडियो में रानी चटर्जी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। अनारकली सूट और कर्ली हेयरस्टाइल में उनका लुक पूरे वीडियो को एक रॉयल और फेस्टिव टच दे रहा है। वह 'खंड लगदी' के बीट पर जोरदार ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। उनके एनर्जेटिक डांस स्टेप्स, चेहरे की प्यारी मुस्कान और कैमरे के साथ उनका परफेक्ट लिप्सिंक इस बात का सबूत है कि वह इस गाने का पूरा मजा ले रही थीं।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैं खंड तो हां क्यों?' इसके बाद उनके पोस्ट पर ढेरों कमेंट आने लगे। एक फैन ने लिखा, 'आप तो सच में खंड जैसी मीठी हो।' दूसरे ने लिखा, 'मैम, आपकी एनर्जी और आपकी स्माइल गाने से भी ज्यादा प्यारी है।'
साथ ही, कई प्रशंसकों ने कमेंट बॉक्स में 'ब्यूटीफुल', 'क्यूट' और 'किलर डांस' जैसे शब्दों से उनकी तारीफ की। इस बीच, एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "मैं भोजपुरी का सबसे बड़ा सुपरस्टार बनना चाहता हूं ताकि रानी चटर्जी से शादी कर सकूं। वो मेरी ड्रीम वाइफ है।"
पंजाबी फिल्म 'इक कुड़ी' का यह धमाकेदार पंजाबी वेडिंग सॉन्ग 'खंड लगदी' को जैस्मीन सैंडलस ने गाया है। गाने का म्यूजिक और बीट्स पंजाबी शादियों के लिए एकदम परफेक्ट हैं। टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने भी 'खंड लगदी' पर एक खूबसूरत डांस वीडियो साझा किया था।