क्या शेखर कपूर ने आईएफएफआई में एआई के प्रयोग पर खुशी जताई और पीएम मोदी के मंत्र की सराहना की?
सारांश
Key Takeaways
- आईएफएफआई में एआई का व्यापक उपयोग हुआ है।
- शेखर कपूर ने पीएम मोदी के दृष्टिकोण की सराहना की।
- गोवा का प्यार और समर्थन इस फेस्टिवल की विशेषता है।
- भारत में स्क्रीन की संख्या कम है, लेकिन ओटीटी का योगदान महत्वपूर्ण है।
- जल्द ही मासूम-2 फिल्म आ रही है।
मुंबई, 28 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। गोवा में आयोजित 56वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में निर्देशक शेखर कपूर ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने फेस्टिवल की विशेषताओं और इसमें एआई के उपयोग पर चर्चा की।
शेखर कपूर ने राष्ट्र प्रेस से बात करते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया दुनिया का पहला फेस्टिवल है, जहां एआई का व्यापक रूप से उपयोग किया गया है। इस बार का फेस्टिवल बहुत अच्छा था। ओपनिंग सेरेमनी से लेकर पूरे आयोजन में गोवा के लोगों का प्यार देखने को मिला और सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इस बार एआई का खुलकर उपयोग किया गया।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा, "जैसा कि हमारे पीएम मोदी ने कहा था, टेक्नोलॉजी और कंटेंट पर काम कीजिए और इसे एक साथ लेकर चलें।"
निर्देशक ने यह भी कहा कि यदि गोवा फिल्म फेस्टिवल इसी तरह से काम करता रहा, तो एक दिन हम कान्स फिल्म फेस्टिवल को भी पीछे छोड़ देंगे और भविष्य में आईएफएफआई दुनिया का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण फिल्म फेस्टिवल बन जाएगा।
शेखर कपूर ने कहा, "जब मूक फिल्में होती थीं, तो लोग कहते थे कि फिल्मों में आवाज नहीं होती है, अभिनेता बोलते नहीं हैं। फिर बदलाव आया और धीरे-धीरे सबने इसे स्वीकार किया और अब देखिए एआई में क्या होता है।"
उन्होंने मनोरंजन उद्योग में कम स्क्रीन को लेकर कहा कि भारत में अभी तक हमारे पास केवल 7-8 हजार स्क्रीन हैं, जबकि चीन के पास 19 हजार हैं। ऐसे में यदि ओटीटी आ गया है, तो यह हमारे लिए अच्छी बात है। इससे नए निर्देशक, अभिनेता, लेखक, और कलाकार आ रहे हैं।
उन्होंने कहा, "पहले हम केवल मुंबई के हिल स्टेशन पर गांव की शूटिंग करते थे, लेकिन अब देखिए पंचायत जैसी नई कहानियां आ रही हैं। विभिन्न अभिनेता-निर्देशक आ रहे हैं, तो इन सब में ओटीटी का बहुत बड़ा योगदान है।"
अंत में, निर्देशक ने बताया कि वे जल्द ही मासूम-2 लेकर आएंगे। इस फिल्म पर काम चल रहा है और दिसंबर-जनवरी से इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी।