क्या सोनू सूद छोटे बिजनेस को बढ़ावा देने में सफल हो रहे हैं?
सारांश
Key Takeaways
- छोटे व्यवसाय देश की रीढ़ होते हैं।
- सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहना महत्वपूर्ण है।
- सामाजिक समरसता के लिए सहयोग जरूरी है।
- सोनू सूद की पहल प्रेरणादायक है।
- छोटे व्यापारियों का हौसला बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है।
मुंबई, 24 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। अभिनय के साथ-साथ अपने सामाजिक कार्यों के लिए प्रख्यात सोनू सूद एक बार फिर छोटे व्यापारियों के हौसले को प्रोत्साहित करते दिखाई दिए। इस बार उन्होंने सिलीगुड़ी में सुबह-सवेरे एक पंक्चर रिपेयर करने वाले मोहम्मद और कादिर की छोटी-सी दुकान पर कदम रखा।
सिलीगुड़ी के ‘मोहम्मद भाई’ की पंक्चर दुकान पर पहुंचे सोनू सूद ने वहां चाय का आनंद लिया, उनके साथ बातचीत की और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में सोनू सूद कहते हुए नजर आए, “मोहम्मद भाई और कादिर भाई सुबह 5 बजे उठकर अपनी मेहनत शुरू करते हैं। ये छोटे बिजनेस वाले ही हमारे देश की रीढ़ हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हमेशा कहते हैं कि छोटे-छोटे व्यापारियों को समर्थन मिलना चाहिए। मैं आपके साथ चाय पिऊंगा।”
वीडियो में सोनू मोहम्मद भाई की टायर-पंक्चर की दुकान पर उनके साथ बैठकर चाय पीते और हंसते-बोलते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि ऐसे मेहनती छोटे व्यापारियों का हौसला बढ़ाएं और उनके काम की सराहना करें।
सोनू सूद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स उनकी इस पहल की प्रशंसा कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "सोनू भाई, आप असली हीरो हैं।" दूसरे ने लिखा, "अपनी सादगी और मदद करने की भावना से सोनू भाई हर बार फैंस का दिल चुरा लेते हैं।" तीसरे ने लिखा, "सोनू सर को दिल से सलाम।"
गौरतलब है कि कोरोना काल से लेकर अब तक सोनू सूद लगातार जरूरतमंदों की सहायता और छोटे व्यापारियों-मजदूरों को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहे हैं। साल 2020 से कोविड के समय से ही अभिनेता गरीब और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर कोविड लॉकडाउन में लोगों के घर दवाई तक पहुंचाने का कार्य किया था।
सिर्फ सोनू सूद ही नहीं, बल्कि उनके बेटे अयान सूद भी 14 साल की उम्र से ही सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं।