क्या उन्मुक्त चंद की अनकही दास्तान से जानें उनके संघर्षों की कहानी?
 
                                सारांश
Key Takeaways
- उन्मुक्त चंद की अनकही कहानी
- संघर्षों का महत्व
- क्रिकेट में असफलताओं का सामना
- एक नई पहचान बनाने की प्रेरणा
- डॉक्यूमेंट्री का सामाजिक संदेश
मुंबई, 31 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय क्रिकेट के एक समय के उभरते सितारे, उन्मुक्त चंद की अनकही कहानी अब पर्दे पर आने के लिए तैयार है। 'अनब्रोकन: द उन्मुक्त चंद स्टोरी' नामक डॉक्यूमेंट्री का हालही में टीजर जारी किया गया है, जो उनके संघर्ष, असफलताओं और क्रिकेट से अमेरिका तक के सफर का वर्णन करेगा। यह डॉक्यूमेंट्री उन्मुक्त की जिंदगी के उस पहलू को उजागर करती है, जिसे शायद ही किसी ने पहले जाना हो।
टीजर में उन्मुक्त खुद अपनी भावनाओं और अनुभवों को साझा करते हुए नजर आ रहे हैं, जहां वे बताते हैं कि कैसे युवा क्रिकेटरों पर 'अगले उन्मुक्त चंद' का टैग लगना एक बोझ बन जाता है। इस डॉक्यूमेंट्री में उनके संघर्षों, असफलताओं, और बाद में अमेरिका में क्रिकेट खेलने के अनुभव को विस्तार से दर्शाया जाएगा।
2012 में जब भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, तब टीम की कप्तानी उन्मुक्त चंद ने की थी। अपनी तेजतर्रार बल्लेबाजी और नेतृत्व क्षमता के कारण उन्होंने क्रिकेट जगत में धूम मचा दी थी। उनके खेल के अंदाज को देखकर उन्हें 'भविष्य का विराट कोहली' कहा जाने लगा था। लेकिन उस चमकदार शुरुआत के बाद धीरे-धीरे उनका नाम खेल के बड़े मंच से गायब हो गया। प्रशंसकों और क्रिकेट प्रेमियों के मन में यह सवाल उठने लगा कि आखिर उन्मुक्त चंद कहाँ चले गए? और क्यों 28 वर्ष की आयु में उन्होंने भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया?
ऐसे अनेक सवालों के जवाब इस डॉक्यूमेंट्री में हैं, जो उन्मुक्त चंद के न केवल असफल प्रयासों और कठिन संघर्षों को उजागर करती है, बल्कि उनके अमेरिका में क्रिकेट खेलने तक पहुंचने की कहानी भी बयां करती है।
'अनब्रोकन' का निर्देशन राघव खन्ना ने किया है, जो पहले नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय डॉक्यूमेंट्री 'मॉडर्न मास्टर्स: एसएस राजामौली' के निदेशक रह चुके हैं। इस परियोजना का निर्माण रिवरलैंड एंटरटेनमेंट और तुडिप एंटरटेनमेंट ने मिलकर किया है। डॉक्यूमेंट्री सितंबर में रिलीज होगी, हालांकि इसकी रिलीज की तारीख अभी आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की गई है।
 
                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                             
                             
                             
                            