क्या खाली पेट कॉफी पीने से समस्याएं बढ़ सकती हैं?

Click to start listening
क्या खाली पेट कॉफी पीने से समस्याएं बढ़ सकती हैं?

सारांश

सर्दी की ठंडी सुबह का मजा लेते हुए कॉफी का कप उठाना भले ही अच्छा लगे, लेकिन क्या आपको पता है कि खाली पेट कॉफी पीने से कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं? जानिए इस लेख में इसकी वजह और सही समय पर कॉफी पीने की सलाह।

Key Takeaways

  • खाली पेट कॉफी पीने से स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।
  • नाश्ते के बाद कॉफी का सेवन करना बेहतर है।
  • सीमित मात्रा में कॉफी से स्वास्थ्य के लिए फायदे हो सकते हैं।
  • सर्दियों में कॉफी से पहले गुनगुना पानी पीना फायदेमंद है।
  • कॉफी का सेवन संतुलित तरीके से करें।

नई दिल्ली, 6 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। ठंडी सुबह हो, हल्की धुंध का माहौल हो और रसोई से उठती कॉफी की महक—सर्दियों में दिन की शुरुआत का इससे अच्छा तरीका और क्या हो सकता है! लेकिन यदि आप भी बिना कुछ खाए सीधे कॉफी का कप उठाते हैं, तो सावधान रहिए। यह गर्म चुस्की आपके शरीर के लिए राहत से अधिक आफत बन सकती है। कुछ वैज्ञानिक शोध यह दर्शाते हैं कि खाली पेट कॉफी पीने की आदत धीरे-धीरे आपके पाचन, हार्मोन और ऊर्जा स्तर पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है।

ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ (2021) में किए गए एक अध्ययन के अनुसार, खाली पेट कॉफी पीने से शरीर का ब्लड शुगर लेवल अस्थिर हो सकता है। शोध में पाया गया कि नींद के तुरंत बाद कैफीन लेने से शरीर की ग्लूकोज को नियंत्रित करने की क्षमता लगभग 50 प्रतिशत तक घट जाती है। इसका मतलब है कि यदि आप नाश्ते से पहले कॉफी पीते हैं, तो दिनभर आपकी ऊर्जा और शुगर में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।

कॉफी में मौजूद कैफीन और एसिड पेट की अम्लीयता को भी बढ़ा देते हैं। खाली पेट में पहले से मौजूद एसिड जब कैफीन के संपर्क में आता है, तो सीने में जलन, गैस और एसिड रिफ्लक्स जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। यह प्रभाव विशेष रूप से सर्दियों में अधिक होता है, जब शरीर का मेटाबॉलिज्म धीमा और पाचन संवेदनशील होता है।

मेडिकल जर्नल न्यूट्रियंट्स (2022) की रिपोर्ट में बताया गया है कि सुबह खाली पेट कैफीन लेने से शरीर का कॉर्टिसोल स्तर यानी तनाव हार्मोन बढ़ जाता है। यह न केवल मूड और नींद को प्रभावित करता है, बल्कि लगातार ऐसा होने से थकान और चिड़चिड़ापन भी बढ़ सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि कॉफी का सबसे सही समय वह है जब आप नाश्ता कर चुके हों—लगभग 30 से 45 मिनट बाद। इससे एसिड संतुलन बना रहता है और कॉफी का एनर्जी बूस्ट बिना साइड इफेक्ट के मिलता है।

हालांकि कॉफी को पूरी तरह हानिकारक नहीं कहा जा सकता। कई अध्ययनों में यह साबित हुआ है कि सीमित मात्रा में कॉफी (दिन में 2–3 कप) हृदय रोग, टाइप-2 डायबिटीज और अल्जाइमर जैसी बीमारियों के जोखिम को कम कर सकती है। फर्क सिर्फ इस बात का है कि इसे कब और कैसे पिया जाए।

ये शोध सुझाव देते हैं कि सर्दियों की सुबह कॉफी से पहले एक गिलास गुनगुना पानी या थोड़ा-सा हल्का नाश्ता लेना शरीर को बेहतर तैयार करता है। इससे कॉफी का स्वाद भी बढ़ता है और उसका असर भी संतुलित रहता है।

Point of View

तो इससे स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारी आदतें हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हों।
NationPress
06/11/2025

Frequently Asked Questions

क्या खाली पेट कॉफी पीना सही है?
खाली पेट कॉफी पीना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है, क्योंकि यह पाचन और हार्मोन स्तर को प्रभावित कर सकता है।
कॉफी का सही समय क्या है?
कॉफी का सेवन नाश्ते के बाद, लगभग 30 से 45 मिनट बाद करना सबसे सही है।
क्या कॉफी पूरी तरह से हानिकारक है?
नहीं, सीमित मात्रा में कॉफी सेहत के लिए फायदेमंद हो सकती है, जैसे हृदय रोग और डायबिटीज के जोखिम को कम करना।