सुबह-सुबह गर्म पानी पीने की आदत डालें, घर बैठे शरीर को डिटॉक्स करें?

सारांश
Key Takeaways
- गर्म पानी पाचन को सुधारता है।
- यह शरीर को डिटॉक्स करता है।
- रात को गुनगुना पानी पीने से नींद में सुधार होता है।
- गर्म पानी त्वचा में निखार लाता है।
- यह वजन घटाने में सहायक होता है।
नई दिल्ली, 23 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। हर सुबह की शुरुआत हम किसी न किसी आदत से करते हैं, जैसे कोई चाय पीता है, कोई अखबार पढ़ता है, या कोई जल्दी-जल्दी ऑफिस के लिए निकलता है। लेकिन इन सबके बीच एक आदत है जो न तो ज्यादा समय लेती है, न मेहनत मांगती है, और न ही कोई खर्च कराती है... यह आदत है सुबह-सुबह गर्म पानी पीने की।
भारत में प्राचीन समय से ही आयुर्वेद में गर्म पानी को अमृत समान माना गया है। बुजुर्ग अक्सर कहते हैं कि दिन की शुरुआत गर्म पानी से करनी चाहिए। यह केवल एक घरेलू नुस्खा नहीं है, बल्कि विज्ञान भी मानता है कि गर्म पानी पीना शरीर के लिए फायदेमंद है। विशेष रूप से जब हम ठंडे पानी के आदी हो जाते हैं, तब गुनगुना पानी धीरे-धीरे शरीर की अंदरूनी सफाई करता है।
गर्म पानी सबसे पहले पाचन क्रिया को दुरुस्त करता है। सुबह खाली पेट एक गिलास गर्म पानी पीने से पेट साफ रहता है और कब्ज जैसी समस्या धीरे-धीरे दूर हो जाती है। जब खाना अच्छे से पचेगा, तो शरीर हल्का महसूस करेगा और मेटाबॉलिज्म भी बेहतर होगा, जिससे वजन कम करने में मदद मिल सकती है। यही नहीं, पेट में गैस, भारीपन या जलन की समस्या भी कम होती है।
इसके अलावा, गर्म पानी शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है, यानी विषैले तत्वों को बाहर निकालता है। जब हम गर्म पानी पीते हैं, तो पसीना आता है या पेशाब ज्यादा आता है, जिससे शरीर अंदर से साफ होता है। यही कारण है कि त्वचा में निखार
गर्म पानी गले की खराश, नाक बंद या हल्की सर्दी में भी राहत देता है। अगर इसमें शहद या नींबू मिला दिया जाए, तो इसके फायदे और भी बढ़ जाते हैं।
दिनभर की भागदौड़ के बाद रात को एक कप गुनगुना पानी पीने से मन शांत होता है, नींद बेहतर आती है और थकान भी दूर होती है। यह मानसिक तनाव को कम करने का एक सरल और घरेलू उपाय है।