क्या अमेरिका के साथ होने का मतलब है हमारी सुरक्षा? जेलेंस्की ने ट्रंप के साथ साझा की तस्वीर

सारांश
Key Takeaways
- यूक्रेन का अमेरिका के साथ सहयोग महत्वपूर्ण है।
- जेलेंस्की ने ट्रंप का आभार व्यक्त किया।
- अंतरराष्ट्रीय कानून के बजाय हथियार सुरक्षा तय करते हैं।
कीव, 27 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी दौरान, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इस तस्वीर को साझा करते हुए कहा कि अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा है और हमें इसका एहसास है। उन्होंने अमेरिका के लोगों, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप का यूक्रेन की जनता, हमारे बच्चों और हमारे देश के प्रति उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। हम एक साथ हैं, इसका मतलब है कि हमारी जान सुरक्षित रहेगी और शांति और सुरक्षा और करीब होगी।
हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र महासभा यानी यूएनजीए में, जेलेंस्की ने सुरक्षा की गारंटी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि शांति केवल अंतरराष्ट्रीय कानून से नहीं, बल्कि हथियारों से तय होती है।
जेलेंस्की ने कहा, "आप भी उतनी ही सुरक्षा और शांति चाहते हैं जितनी आज हम (यूक्रेन) चाहते हैं। सुरक्षा की गारंटी हमारे (यूक्रेन) अलावा कोई नहीं दे सकता। केवल मजबूत गठबंधन, केवल मजबूत साझेदार और केवल हमारे अपने हथियार, 21वीं सदी अतीत से बहुत अलग नहीं है। अगर कोई राष्ट्र शांति चाहता है तो उसे अभी भी हथियारों पर काम करना होगा। अंतरराष्ट्रीय कानून नहीं, सहयोग नहीं, बल्कि हथियार तय करते हैं कि कौन बचेगा।"
उन्होंने आगे कहा, "फिलिस्तीन, सोमालिया और सूडान में जो कुछ हुआ उसे रोकने में कोई भी एक अंतरराष्ट्रीय संस्था सामने नहीं आई।"
गाजा का उल्लेख करते हुए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय संगठनों पर तंज कसा, "सूडान, सोमालिया, फिलिस्तीन या दशकों से युद्ध झेल रहा कोई भी अन्य संयुक्त राष्ट्र या वैश्विक व्यवस्था से क्या उम्मीद कर सकता है, सिर्फ बयानों और बयानों के अलावा? इतने सारे बदलावों के बाद भी, सीरिया को अपनी अर्थव्यवस्था को चौपट कर रहे प्रतिबंधों में ढील देने के लिए दुनिया से अपील करनी पड़ रही है। उसे मांग करनी होगी और इंतजार करना होगा। सीरिया की मदद अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को करनी चाहिए।"
इसके बाद उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र करते हुए कहा, "मेरे देश के खिलाफ रूस का युद्ध जारी है, हर हफ्ते लोग मर रहे हैं, फिर भी युद्धविराम नहीं हो पा रहा है।"
जेलेंस्की ने आगे कहा कि पिछले साल जापोरिज्जिया बिजली संयंत्र पर रूसी हमले के परिणामस्वरूप होने वाले विकिरण के खतरे को लेकर चेतावनी दी थी, लेकिन तब से कुछ भी नहीं बदला है।
उन्होंने कहा, "रूस ने गोलाबारी बंद नहीं की, यहां तक कि परमाणु संयंत्र के पास के इलाकों में भी नहीं। और अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं इतनी कमजोर हैं कि यह पागलपन जारी है।"