क्या हांगकांग की बहुमंजिला इमारत में लगी आग ने 44 लोगों की जान ले ली?
सारांश
Key Takeaways
- हांगकांग में आग लगने से 44 लोगों की जान गई।
- 279 लोग अभी भी लापता हैं।
- पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
- सरकार ने रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद की है।
- हॉस्पिटल अथॉरिटी ने मेजर इंसिडेंट कंट्रोल सेंटर को सक्रिय किया।
नई दिल्ली, 27 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। हांगकांग के ताइपो में स्थित एक 8 मंजिला इमारत में आग लगने से भीषण तबाही हुई है। हांगकांग पुलिस बल ने गुरुवार को आयोजित एक प्रेस ब्रीफिंग में जानकारी दी कि वांग फक कोर्ट में लगी आग के कारण 44 लोग45 अन्य लोग झुलस गए हैं। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार, हांगकांग पुलिस ने आशंका के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है। हांगकांग के चीफ एग्जीक्यूटिव, जॉन ली ने बताया कि फायरफाइटर्स की निरंतर कोशिशों के बाद वांग फुक कोर्ट में लगी आग पर धीरे-धीरे काबू पाया जा रहा है।
जॉन ली ने बताया कि लगभग 279 लोग अब भी लापता हैं। 29 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से सात की हालत गंभीर है।
ली ने यह भी कहा कि सरकार रेस्क्यू ऑपरेशन में पूरी सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने विभिन्न विभागों और यूनिट्स को निर्देश दिया है कि वे आग बुझाने, फंसे हुए लोगों को निकालने, घायलों का उपचार करने, प्रभावित परिवारों को सहायता और भावनात्मक समर्थन देने, और इस घटना की पूरी जांच करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करें।
फायर सेवा विभाग को बुधवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2:51 बजे इस घटना की सूचना मिली। भीषण आग के कारण विभाग ने स्थानीय समयानुसार शाम 6:22 बजे अलार्म को नंबर 5 तक बढ़ा दिया। रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है।
वांग फुक कोर्ट में आठ रेजिडेंशियल बिल्डिंग हैं, और आग ने सात बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया है। हांगकांग हॉस्पिटल अथॉरिटी ने अपने मेजर इंसिडेंट कंट्रोल सेंटर को सक्रिय कर दिया है।
एजुकेशन ब्यूरो ने प्रभावित छात्रों को सही सहायता प्रदान करने के लिए एजुकेशनल साइकोलॉजिस्ट और संबंधित स्टाफ को अस्थायी आश्रय घरों में भेजा है। इसके अतिरिक्त, कई स्कूल गुरुवार को बंद रहेंगे।
ताई पो केयर टीम के सदस्य और जिला काउंसलर लैम यिक कुएन ने कहा कि कई संगठनों और व्यक्तियों ने अपनी मर्जी से मानवीय सहायता की है, जिससे इस कठिन समय में एकता और आपसी देखभाल की भावना दिखाई देती है।