क्या भाजपा-एनडीए सरकार ने सुशासन का सही मॉडल प्रस्तुत किया है? : तरुण चुघ

सारांश
Key Takeaways
- भाजपा-एनडीए सरकार ने सुशासन मॉडल प्रस्तुत किया है।
- जनता की बचत को प्राथमिकता दी जा रही है।
- कांग्रेस सरकारों पर लूट का आरोप लगाया गया है।
- एनडीए प्रतिनिधिमंडल पीड़ितों के साथ खड़ा है।
- भाजपा की राजनीति अफवाहों पर आधारित नहीं है।
नई दिल्ली, 30 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। जीएसटी 2.0 को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर तीखे हमले किए हैं। इस पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने जवाब देते हुए कहा कि भाजपा-एनडीए सरकार ने सुशासन मॉडल प्रस्तुत किया है।
तरुण चुघ ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया है कि विपक्ष की जीएसटी पर आलोचना केवल बेबुनियाद है। असली बात यह है कि हर घर की बचत मायने रखती है। हालांकि, कुछ बयानबाज और विपक्ष में उनके अति उत्साही अनुयायी देश की अनंत प्रगति का मजाक उड़ा रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा-एनडीए सरकार ने एक ऐसा सुशासन मॉडल विकसित किया है, जिससे एक आम परिवार हर साल लगभग 20 हजार रुपए बचाने में सफल हो रहा है। कांग्रेस की सरकारें केवल लूट करती हैं, राहत नहीं। हिमाचल में सीमेंट टैक्स बढ़ाने के द्वारा कांग्रेस ने जनता को भारी नुकसान पहुंचाया है। राहुल गांधी का 'खटाखट मॉडल' कर्नाटक, हिमाचल और तेलंगाना में विफल रहा है। कांग्रेस पार्टी अपने वादों को भूल चुकी है। मोदी सरकार के सुधार जनता की जेब को मजबूत कर रहे हैं, जबकि विपक्ष की राजनीति केवल अफवाहों और झूठ पर आधारित है।
एनडीए के 8 सदस्यीय सांसद प्रतिनिधिमंडल के करूर दौरे के संदर्भ में तरुण चुघ ने कहा, "करूर भगदड़ की त्रासदी में 41 लोगों की जान गई, लेकिन डीएमके की निकम्मी सरकार जिम्मेदारी से बच रही है। भाजपा सांसद हेमा मालिनी के नेतृत्व में एनडीए प्रतिनिधिमंडल पीड़ितों की आवाज उठाएगा। भाजपा और एनडीए पीड़ितों के साथ खड़ी है। एनडीए यह संदेश देगा कि भाजपा केवल चुनावी मंच पर नहीं, बल्कि संकट के समय में भी जनता के साथ है।
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की परिवारवादी, सनातन विरोधी भ्रष्ट सरकार ने भीड़ प्रबंधन में घोर लापरवाही दिखाई है। एनडीए की टीम सच को उजागर करेगी और दोषियों को बेनकाब करेगी। भाजपा-एनडीए किसी भी राज्य की जनता के दुख-दर्द को अनसुना नहीं करती, करूर का सच देश के सामने आएगा।