क्या बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने बैंक के गेट पर पेट्रोल पंप कर्मी से 3.05 लाख रुपए लूटे?
सारांश
Key Takeaways
- मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े लूट हुई।
- पेट्रोल पंप कर्मचारी से 3.05 लाख रुपए लूटे गए।
- पुलिस ने नाकाबंदी और छापेमारी शुरू की।
- सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की जाएगी।
- इस घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
मुजफ्फरपुर, 8 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील इलाके में सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के गेट पर अपराधियों ने दिन के उजाले में हथियार के बल पर एक पेट्रोल पंप कर्मचारी से 3.05 लाख रुपए लूट लिए और तुरंत फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने इस गंभीर घटना को अंजाम दिया और बगैर किसी रुकावट के भाग निकले। पुलिस ने इस मामले की जांच का आश्वासन दिया है। मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग निवासी पेट्रोल पंप कर्मचारी मणिकांत श्रीवास्तव सोमवार को पेट्रोल पंप का कैश जमा करने के लिए पीएनबी, मोतीझील शाखा पहुंचे थे। उन्होंने साइकिल से बैंक का रुख किया और पैसे से भरा झोला अपने हाथ में थाम रखा था।
जैसे ही मणिकांत बैंक के गेट पर पहुंचे, पीछे से मोटरसाइकिल पर बैठे तीन अपराधियों ने उन पर हमला किया। एक अपराधी ने मणिकांत के हाथ पर हथियार की बट से प्रहार किया, जिससे वे संभल नहीं पाए और बदमाशों ने झोला छीनकर भाग खड़े हुए।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस और सिटी एसपी कोटा किरण कुमार मौके पर पहुंचे। सिटी एसपी ने पीड़ित मणिकांत से पूछताछ की और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है और वाहनों की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार करेगी। इस घटना के बाद, दिन के उजाले में घटी इस वारदात पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।