क्या बिहार की पीएमएफएमई योजना से बसंती बनीं महिला सशक्तिकरण की मिसाल?

सारांश
Key Takeaways
- पीएमएफएमई योजना ने महिलाओं को स्वरोजगार में सशक्त बनाया।
- बसंती कुमारी और ललिता देवी ने परंपरागत व्यवसाय को आधुनिक रूप दिया।
- यह योजना आर्थिक आत्मनिर्भरता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
- उनका कारोबार 12 प्रकार की बरी उत्पादों तक पहुंच गया है।
- लगभग 6 महिलाओं को रोजगार मिला है।
सहरसा, 20 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। बिहार के निवासियों के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) एक महत्वपूर्ण अवसर बनकर उभरी है। इस योजना का लाभ उठाकर लाभार्थी आत्मनिर्भर बनते हुए आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं।
सहरसा नगर निगम के वार्ड-24 पटुआहा की बसंती कुमारी ने अपनी सास ललिता देवी से मिली परंपरागत शिक्षा को आधुनिकता से जोड़कर 'बरी व्यवसाय' में एक नई पहचान बनाई है। यह सास-बहू की जोड़ी महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार का एक आदर्श उदाहरण बन गई है।
बसंती कुमारी ने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के तहत उन्हें 10 लाख रुपये की सहायता प्राप्त हुई है, जिससे वे अपने व्यवसाय का और विस्तार कर रही हैं।
ललिता देवी ने 1980 से 2023 तक घर पर ही उड़द, मटर और मूंग की बरी बनाकर बेची थी। अक्टूबर 2024 से बहू के साथ मिलकर उन्होंने इसे संगठित रूप से विकसित किया और अब 12 प्रकार की बरी तैयार की जा रही है। इनमें मसूर बरी, उड़द बरी, मटर बरी, चना बरी, मूंग बरी, मिक्स दाल बरी, चना गरम मसाला मिक्स बरी, मसूर गरम मसाला मिक्स बरी, उड़द गरम मसाला मिक्स बरी, चुकंदर मिक्स बरी, अदरक मिक्स बरी और गाजर मिक्स बरी शामिल हैं।
इनके उत्पाद सहरसा से लेकर दक्षिण भारत तक पहुँच रहे हैं। इसके अलावा, बसंती और ललिता ने आसपास की 6 महिलाओं को भी रोजगार दिया है, जो दैनिक मजदूरी पर काम कर रही हैं। दैनिक लगभग 50 किलो सामग्री से 5 हजार रुपये का कारोबार होता है।
उद्यमी बसंती कुमारी ने कहा कि उनकी सास 1980 से बरी बनाने का काम कर रही हैं और उनसे ही उन्हें प्रेरणा मिली। परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर बरी बनाने के काम को विस्तार देने पर चर्चा हुई। इसके बाद मशीन खरीदी गई और उत्पाद बनने के बाद मार्केटिंग की गई।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना का लाभ लेकर कारोबार का विस्तार किया। इस योजना के अंतर्गत उन्होंने 10 लाख रुपये का लोन लिया। वे अपने उत्पादों की बिक्री ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एमजॉन, फ्लिपकार्ट और मीशो के माध्यम से भी करती हैं।